हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में गैंगस्टर पर कसेगी नकेल! लॉ एंड ऑर्डर पुख्ता करने के लिए 424 कमांडो फोर्स की तैनाती

Special Commando Police Force In Haryana हरियाणा में शहरों कानून व्यवस्था सुधारने और भयमुक्त वातावरण बनाने के लिए स्पेशल कमांडो तैनात किए जा रहे हैं. इन कमांडो की तैनाती जिला स्तर पर होगी. ऐसी 53 टीमें बनाई गई हैं. इनमें 424 कमांडो को नियुक्त किया गया है.

Special Commando Police Force In Haryana
Special Commando Police Force In Haryana

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 2, 2023, 6:59 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा में गैंगस्टर राज खत्म करने के लिए मनोहर सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. कानून का राज कायम करने के लिए अब कंमाडो को तैनात किया जा रहा है. करीब 424 कमांडो जिलों में लगाए जा रहे हैं. इनका काम लोगों के दिल और दिमाग से अपराधियों का भय मिटाना होगा. अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए करीब 53 टीमें जिला स्तर पर लगाई जा रही हैं.

424 कमांडो की तैनाती:हरियाणा में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. इन घटनाओं को रोकने के लिएप्रदेश पुलिस जमीनी स्तर पर ठोस काम करना चाहती है. हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने 53 टीमें बनाई हैं. इन टीमों में करीब 424 कमांडो को रखा गया है. इन टीमों को प्रदेश के हर जिले में तैनात किया जाएगा. एक टीम में 8 कमांडो होंगे.

क्या काम करेगी कमांडो फोर्स?:हरियाणा पुलिस के डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने बताया कि इन टीमों को खास काम में इस्तेमाल किया जाएगा.बड़ी घटनाओं की नाकाबंदी,गैंगस्टर और खतरनाक अपराधियों की गिरफ्तारी,खास तरह की छापामारी और बड़े अपराधियों की कोर्ट में पेशी जैसे कामों में इन कमांडो का उपयोग होगा. इन कमांडो को विशेष परिस्थितियों के लिए ट्रेनिंग दी गई है.

किसके आदेश मानेंगी टीमें?: डीजीपी के अनुसार टीमों के जिले में तैनात किया जाएगा. इसकी वजह से इनकी कंट्रोलिंग भी जिला प्रमुखों के हाथ में होगी. पुलिस कमिश्नरी और पुलिस रेंज पर कमांडो यूनिट होगी.इसमें एक इंसपेक्टर नियुक्त किया जाएगा. जो इन कमांडो की ड्यूटी का काम देखेगा. साथ ही इनकी लिखित रिपोर्ट पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षक को भेजेगा.

जिले के अनुसार खास इंतजाम:हर जिले की कानून व्यवस्था अलग-अलग प्रकार की होती है. इस वजह से टीमों का बंटवारा भी उसी को देखते हुए किए गया है.कानून व्यवस्था की स्थिति के मुताबिक अलग-अलग श्रेणियां में जिलों को बांटा गया है.गुरुग्राम में 5 कमांडो टीम लगाई गईं हैं. इसमें कुल 40 जवान हैं. इसी तरह फरीदाबाद, सोनीपत और पंचकूला में चार-चार टीमें लगाई गईं हैं. इनमें कुल 96 जवान शामिल हैं.पानीपत ,हिसार ,कुरुक्षेत्र जींद , मेवात, अंबाला, करनाल कैथल ,यमुनानगर, रोहतक, भिवानी, रेवाड़ी, पलवल, झज्जर, नारनौल और फतेहाबाद में दो- दो टीमों को लगाया गया है.इन सभी जिलों में कुल 256 जवानों की ड्यूटी लगाई गई है. हांसी, सिरसा, डबवाली और दादरी में एक-एक टीम तैनात की गई है.इसमें कुल 32 जवान हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details