नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस कीस्पेशल सेल ने फरार चल रहे मेवात के कुख्यात इरशाद उर्फ काना सहित दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. भाटी माइंस में गुरुवार रात हुई इस मुठभेड़ के दौरान इरशाद के पैर में गोली लगी है जबकि उसके साथी को पुलिस काबू करने में कामयाब रही. फिलहाल स्पेशल सेल ने घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया है. इनके पास से दो पिस्तौल एवं जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं.
2018 से चल रहा था फरार
जानकारी के अनुसार स्पेशल सेल वांछित चल रहे बदमाशों को लेकर काम कर रही थी. इस दौरान उन्हें पता चला कि मेवात के नूंह का रहने वाला इरशाद तिमारपुर में वर्ष 2018 में दर्ज एक मामले में फरार चल रहा है. यह भी पता चला कि वह भाटी माइंस के पास किसी से मिलने आएगा. इस जानकारी पर इंस्पेक्टर आदित्य की टीम ने वहां पर जाल बिछाया. रात को वह भाटी माइंस में बाइक पर सहन नामक युवक के साथ पहुंचा.