चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता (Speaker Gyanchand Gupta on winter session) ने मुख्य सचिव, गृह सचिव सहित अन्य अधिकारियों से बातचीत की. विधानसभा के शीतकालीन सत्र के बारे में जानकारी देते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर योजना तैयार कर ली गई है. इसमें चंडीगढ़ यूटी से एक ड्यूटी मजिस्ट्रेट को तैनात किया जाएगा और सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी उसी की होगी.
स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता (gyanchand gupta) ने बताया कि साथियों ने कहा कि हरियाणा विधानसभा परिसर में किसी प्रकार की कोई मीडिया ब्रीफिंग नहीं की जाएगी. सभी मीडिया ब्रीफिंग हरियाणा निवास में ही की जाएगी और मीडिया कर्मी भी हरियाणा निवास में ही मौजूद रहेंगे. इसके अलावा ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि 16 दिसंबर को नेता प्रतिपक्ष व विपक्षी पार्टियों के अन्य नेताओं से एक बैठक की जाएगी. जिससे सुरक्षा व्यवस्था (security arrangements for winter session) को लेकर अगर कोई सुझाव हो तो वह लिया जा सके. साथ ही इस बारे में किसी को मन में कोई संशय ना रहे.
स्पीकर गुप्ता ने बताया कि बैठक के बाद दोपहर करीब 3 बजे बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक होगी. जिससे विधानसभा (Haryana Assembly winter session) सत्र के पहले दिन समय बचाया जा सके. कोरोना प्रोटोकॉल (corona protocol in Haryana Vidhan Sabha) को लेकर उन्होंने कहा कि परिसर में उसी व्यक्ति को एंट्री मिलेगी जिसने कोविड की दोनों डोज लगवा ली होगी. जिस व्यक्ति ने दोनों डोज नहीं लगवाई होंगी, उसे परिसर में आने की अनुमति नहीं होगी. इसके अलावा विधानसभा परिसर में ही कोरोना के आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए एक टीम तैनात की जाएगी.
ये भी पढ़ें-Farmers Protest : किसानों ने शुरू की घर वापसी की तैयारी, बॉर्डर पर खुलने लगे टेंट