चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता विधानसभा में हरियाणा की हिस्सेदारी पंजाब से लेने को लेकर लगातार प्रयासरत हैं. इसको लेकर वो पंजाब के स्पीकर को पहले पत्र लिख चुके हैं. कुछ दिन पहले ही हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक वीपी सिंह बदनौर से मुलाकात की थी.
मुलाकात के दौरान पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर ने 1 सप्ताह के भीतर कमेटी बनाने का आश्वासन दिया था, अब इसी को लेकर स्पीकर ने एक पत्र पंजाब विधानसभा के सचिव को भेज कर पूरे मामले में स्टेटस रिपोर्ट मांगी है. इस मामले में कोई परिणाम नहीं निकलने पर 15 दिनों में आगामी कार्रवाई को लेकर सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पास करवाया जा सकता है.
हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने हरियाणा विधानसभा के सचिव आरके नांदल के माध्यम से पंजाब के विधानसभा के सचिव को पत्र भेजकर प्रोग्रेस रिपोर्ट के बारे में पूछा है. इससे पहले हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक वीपी सिंह बदनौर से मुलाकात कर उनके सामने हरियाणा का विधानसभा में पूरा हिस्सा ना मिलने का मुद्दा उठाया था.
ये भी पढ़ें-जिला उपायुक्तों के साथ मीटिंग के बाद बोले सीएम, 'किसानों को टिड्डी दल से घबराने की जरूरत नहीं'
गौरतलब है कि पंजाब से हरियाणा अलग होने पर विधानसभा, सचिवालय में 60 और 40 के आधार पर बंटवारा हुआ था. मगर हरियाणा विधानसभा में हरियाणा को अभी केवल 27% हिस्सा ही मिला है. जबकि हरियाणा का करीब 13% हिस्सा अभी भी पंजाब के पास है. ऐसे में पंजाब के पास 60 प्रतिशत से अधिक यानी 73 प्रतिशत हिस्सा है. स्पीकर के अनुसार 25 कमरे पंजाब के पास ही हैं. जबकि जगह की कमी के चलते हरियाणा के मंत्रियों के कार्यालय विधानसभा में नहीं है.