चंडीगढ़: सोनीपत में जहरीली शराब से 45 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इस मामले में अब हरियाणा सरकार ने एसआईटी का गठन किया है. इस एसआईटी में अंबाला रेंज के IG, 3 जिलों के SP शामिल होंगे. ADGP श्रीकांत जाधव एसआईटी प्रमुख होंगे.
ये एसआईटी शराब के स्त्रोत और बेचने वालों के नेटवर्क की जांच करेगी. एसआईटी अपनी रिपोर्ट 15 दिन के अंदर सरकार को सौंपेगी. जननायक जनता पार्टी के प्रवक्ता दीप कमल सहारन ने ट्वीट कर ये जानकारी दी.
बता दें कि सोनीपत में जहरीली शराब पीने की वजह से 45 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. ये लोग सोनीपत के इंडियन कॉलोनी और मयूर विहार कॉलोनी के रहने वाले थे. इलाके में मौजूद श्मशान घाट के पुजारी ने भी इस बात की पुष्टि की है कि पिछले तीन दिनों में अंतिम संस्कार की संख्या अचानक बढ़ गई है.
ये भी पढ़ें: सरकार शराब घोटाले में सख्ती दिखाती तो शायद ये नौबत नहीं आती- भूपेंद्र हुड्डा
सोनीपत मयूर विहार की गली नंबर 25 में रहने वाले रिंकू बताते हैं कि उनके पिता और उनके पिता के दोस्त दोनों ने शराब पी थी, जिसके बाद दोनों की मौत हो गई. रिंकू प्रशासन से गुहार लगा रहा है कि जल्द से जल्द दोषियों को पकड़ा जाए. इंडियन कॉलोनी के रहने वाले राजू ने भी अवैध शराब खरीदी थी. उसे पीने के बाद वो दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत और जिंदगी के बीच जंग लड़ रहा है. फिलहाल मामले में 20 से ज्यादा गिरफ्तारी हो चुकी हैं.