चंडीगढ़: पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम को लेकर कांग्रेस लगातार बीजेपी को घेर रही है और अब महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने फिल्मी सितारों को भी निशाना पर लिया है. कांग्रेस नेता नाना पटोले द्वारा अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार पर टिप्पणी करने के बाद हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने पलटवार करते हुए कांग्रेस निशाना साधा है.
अनिल विज ने ट्वीट कर कहा है कि विपक्ष की सार्थक भूमिका निभाने में असमर्थ कांग्रेस के नेता अब फिल्मी स्टार्स को भी निशाने पर लेने लगी है और देश के सम्मानित लोग जैसे अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार को भी धमकी दे रहें हैं. विज ने कहा कि ये कांग्रेस पार्टी के अपंग और खोखला हो चुके होने का परिचायक है.
ये भी पढ़ें:दिशा रवि की गिरफ्तारी पर बोले अनिल विज, 'देश विरोधी का समूल नाश होना चाहिए'