चंडीगढ़/सिवान: बेटे की शादी में शामिल होने हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य राजधानी पटना से सिवान पहुंचे. हेलीकॉप्टर से सिवान पहुंचे सत्यदेव नारायण आर्य को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. यहां सर्किट हाउस में कुछ देर विश्राम करने के बाद वो अपने बेटे कौशल आर्य की शादी में शामिल होने गोरेयाकोठी प्रखंड के जामो के लिए रवाना हो गए.
पुलिस लाइन में हरियाणा के राज्यपाल का स्वागत जिलाधिकारी रंजीता और एसपी नवीनचंद्र झा ने बुके देकर किया. बता दें कि सत्यदेव नारायण आर्य के बेटे की शादी गोरेयाकोठी प्रखंड के जामो बाजार के एक साधारण परिवार के बीडीसी सदस्य प्रभु राम की बेटी कुमारी रेणु के संग शुक्रवार को होनी है. कौशल आर्य उनके दूसरे बेटे हैं, जो पटना हाईकोर्ट में वकील हैं. वहीं, होने वाली बहू रेणू ग्वालियर में इंजीनियर हैं.