गुरुग्राम: सोहना मार्केट कमेटी के अंतर्गत आने वाली अनाज व सब्जी मंडी स्थित इलाके में लोगो ने अवैध रेहड़ियां व जूते चप्पल, कपड़े की दुकाने लगा कर अतिक्रमण किया हुआ था. जिससे मंडी में आने वाले किसानों को परेशानी का समना करना पड़ता है.
मार्केट कमेटी अधिकारी ने बताया कि सोहना मार्केट से काफी वक्त से शिकायते मिल रही थी. जिसके बाद सभी दुकान व रेहड़ी लगाने वालों को नोटिस दिया गया था कि मंडी के अंदर व आस-पास के क्षेत्र में दुकान ना लगए. लेकिन दुकानदारों ने शनिवार को फिर से दुकान लगा ली जिसके बाद हमलोगों को कार्रवाई करनी पड़ी है.
सोहना मार्केट कमेटी ने मंडी में चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान सामान हटाने को दिया समय
उन्होंने कहा कि अभी भी कुछ दुकानदारों को अपना सामान हटाने के लिए 24 घंटे का वक्त दिया गया है. अगर 24 घंटे के बाद भी दुकानदारों का सामान मंडी में मिलता है तो जब्त कर दुकान लगाने वाले व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
दुकान के लिए निर्धारित की है जगह
कमेटी अधिकारी ने बताया कि अवैध रूप से लगने वाली दुकान व रेहड़ियो को लगाने के लिए मार्किट कमेटी के एरिया में ही एक स्थान निर्धारित किया है. जहां ये लोग पर दुकान व रेहड़ियां लगा सकते हैं.
ये भी पढ़ें:चरखी दादरी: स्टोन क्रैशर जोन शुरू करवाने के लिए क्रैशर संचालक एकजुट, दी बड़े आंदोलन की चेतावनी