हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

स्वतंत्रता दिवस मनाते वक्त नियम भूले BJP नेता! पार्टी ऑफिस में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

चंडीगढ़ प्रशासन की तरफ से चंडीगढ़ में भीड़ भाड़ इकट्ठा ना करने समेत प्रेस कॉन्फ्रेंस पर भी रोक लगाई गई है, लेकिन लगता है कोरोना से जुड़े ये नियम सत्ताधारी पार्टी के नेताओं पर लागू नहीं होते हैं.

social distance norms broke during independence day program in chandigarh bjp office
स्वतंत्रता दिवस मनाते वक्त नियम भूले BJP नेता! पार्टी ऑफिल में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

By

Published : Aug 15, 2020, 2:33 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार की तरफ से कोरोना के संक्रमण से निपटने को लेकर हर संभव प्रयास किए जाने के दावे लगातार किए जा रहे हैं. सरकार हर हाल में कोविड-19 पर काबू पाने लिए समय-समय पर गाइडलाइंस भी जारी कर रही है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार के प्रयासों और बनाए जा रहे नियमों की धज्जियां उनके कार्यकर्ता और नेता उड़ाते नजर आ रहे हैं.

चंडीगढ़ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ों लोगों को बुलाया गया और इस बीच सोशल डिस्टेंसिंग को भुला कर जमकर नियमों की अवहेलना भी की गई. बीजेपी के कार्यकर्ता कोरोना और सोशल डिस्टेंसिंग दोनों ही चीजों को भुलाकर समारोह मनाते नजर आए. हालांकि इसी कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ कार्यकर्ताओ को कोरोना कितनी बड़ी चुनोती है इसके बारे में भी बताते नजर आ रहे थे.

स्वतंत्रता दिवस मनाते वक्त नियम भूले BJP नेता! पार्टी ऑफिल में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

ये भी पढ़िए:स्वतंत्रता दिवस पर संबोधित कर रहे थे सीएम, अचानक चक्कर खाकर गिर गए 5 पुलिसकर्मी

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी का ये समारोह काफी भारी पड़ सकता है. सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोगों में अगर कोई करोनो पॉजिटिव मिला तो कार्यक्रम में मौजूद कई लोग संक्रमित हो सकते हैं. वहीं चंडीगढ़ प्रशासन की बात की जाए तो चंडीगढ़ प्रशासन की तरफ से चंडीगढ़ में भीड़ भाड़ इकट्ठा ना करने समेत प्रेस कॉन्फ्रेंस तक पर रोक लगाई गई है. हालांकि सत्ताधारी दल के इस कार्यक्रम को रोकने में किसी की दिलचस्पी नहीं रही. आम लोगों के लिए विवाह समेत अन्य कार्यक्रमों के लिए नियम तय हैं तो ऐसे में भाजपा को इतनी भीड़ जुटाने की अनुमति कैसे मिल गई?

ABOUT THE AUTHOR

...view details