हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

महादेव के दर्शन करने पहुंचे नागराज, मंदिर के गुंबद से कई घंटे लिपटे रहे

नागौर के लांडनू में सावन के दूसरे सोमवार (Sawan Somwari) को रोचक वाक्या हुआ. जिसे शिव भक्त शुभ संयोग मान रहे हैं. एक शिव मंदिर में सांप चार घंटे बैठा रहा.

Snake wrapped on Shiva temple
Snake wrapped on Shiva temple

By

Published : Aug 3, 2021, 3:31 PM IST

नागौर.सावन के दूसरे सोमवार को लांडनू के एक शिव मंदिर में अद्भूत नजारा दिखा. क्षेत्र के एक शिव मंदिर के गुबंद में एक काला सांप लिपटा रहा. भक्त इसे देखकर महादेव का चमत्कार और शुभ संकेत मान रहे हैं.

बता दें कि सावन के दूसरे सोमवार के दिन लांडनू के शिव मंदिर में भक्त महादेव का पूजा करने पहुंचे. इसी दौरान उन्होंने देखा कि एक काला सांप मंदिर के गुबंद से लिपटा है. सांप के मंदिर से लिपटे होने की सूचना के बाद मौके पर भारी भीड़ लग गई. लोगों ने सांप को हटाने का भी बहुत प्रयास किया लेकिन वह वहां से हटा ही नहीं. नाग वहां करीब 4 घंटे तक बैठा रहा.

महादेव के दर्शन करने पहुंचे नागराज, मंदिर के गुंबद से कई घंटे लिपटे रहे

ये भी पढ़ें-ऐसा एक्सीडेंट..जिसे देखते ही आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे

लोग मौके पर दूध ले कर पहुंचे और सांप को दूध पिलाने की कोशिश की. साथ ही उन्होंने सांप की पूजा-अर्चना की. महादेव के भक्त सोमवार को शिव मंदिर में सांप का दिखना शुभ संयोग मान रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details