चंडीगढ़: भारतीय पुलिस सेवा हरियाणा कैडर के 6 नवनियुक्त ट्रेनी अधिकारियों ने राजभवन में राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य से शिष्टाचार भेंट की. इन अधिकारियों में अमित, गौरव हेमेन्द्रा कुमार मीणा, कुलदीप सिंह, मेधा भूषण और सिद्धार्थ जैन शामिल थे. इन सभी अधिकारियों ने अपने गृह राज्यों से संबंधित अपना परिचय भी दिया. ये सभी 2019 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैं.
राज्यपाल आर्य ने सभी अधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. उन्होंने कहा कि आप सबके लिए गर्व की बात है कि आपको हरियाणा जैसे विकसित और शांतिप्रिय प्रदेश में काम करने का मौका मिला है. प्रगति के मामले में हरियाणा देश का अग्रणी राज्य है. उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों ने विभिन्न क्षेत्रों में उच्च शिक्षा प्राप्त की है, जिसका लाभ प्रदेश की जनता को मिलेगा.