हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोमवार को चंडीगढ़ में सामने आए 6 नए केस, संख्या बढ़कर हुई 197 - चंडीगढ़ हिंदी न्यूज

चंडीगढ़ में सोमवार को 6 नए कोरोना के मरीज मिले हैं. एक साथ इतने मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. ये सभी मरीज बापूधाम एरिया के रहने वाले हैं. इनके साथ ही कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 197 पहुंच गया है.

six new corona positive patient reported in chandigarh
six new corona positive patient reported in chandigarh

By

Published : May 18, 2020, 10:22 PM IST

चंडीगढ़:पिछले 4 दिनों से चंडीगढ़ में कोई नया कोरोना का केस सामने नहीं आया था, लेकिन सोमवार को 6 नए केस सामने आए. ये सभी केस बापूधाम इलाके से आए हैं. 4 दिनों से कोई भी केस ना मिलने की वजह से प्रशासन ये सोच रहा था कि बापूधाम में केस बढ़ने की चेन अब टूट चुकी है, लेकिन इन केसों के सामने आने के बाद प्रशासन की उम्मीदों पर पानी फिरता दिखाई दे रहा है.

बापूधाम कॉलोनी में कोरोना मरीज

इसके साथ ही बापूधाम कॉलोनी से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 127 हो गई है. वहीं चंडीगढ़ की बात करें तो ये आंकड़ा 200 के नजदीक पहुंचने वाला है. चंडीगढ़ में इन मरीजों को मिलाकर अभी तक 197 पॉजिटिव केस हो गए हैं. सोमवार को जो पॉजिटिव मरीज पाए गए, उनमें सामान्य लक्षण हैं, लेकिन ये सभी पॉजिटिव हैं. ऐसे में इन्हें फिलहाल जीएमएसएच-16 में रखा गया है.

ये भी पढ़े:- रविवार को 23 नए कोरोना मरीज मिले, 48 हुए ठीक, रिकवरी रेट देश में सबसे ज्यादा

चंडीगढ़ में कुल ठीक कोरोना मरीज

नए मरीजों में 29 साल की महिला, 48 साल के व्यक्ति, 26 साल का युवक, 60 साल की बुजुर्ग महिला और 10 साल का बच्चा भी शामिल है. इन सभी की प्रशासन की ओर से भी पुष्टि कर दी गई है. इसके अलावा तीन मरीजों को पीजीआई से छुट्टी दे दी गई. ये तीनों मरीज भी बापू धाम कॉलोनी के ही रहने वाले थे. इन मरीजों के ठीक होने के बाद चंडीगढ़ में ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 54 हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details