चंडीगढ़:मंगलवार को चंडीगढ़ में 6 नए मरीज सामने आए हैं, जिसमें 3 मरीज बापू धाम कॉलोनी से हैं. बाकी एक मरीज धनास से, एक मरीज सेक्टर-7 और एक सेक्टर-16 के अस्पताल का डॉक्टर शामिल है. इन 6 मरीजों के सामने आने के बाद चंडीगढ़ में पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 187 पहुंच गई है.
मंगलवार को 2 मरीज ठीक हो गए. जिन्हें पीजीआई से छुट्टी देकर घर भेज दिया गया है. दोनों लोग सेक्टर-32 अस्पताल में कार्यरत हैं, जो मरीजों का इलाज करते वक्त खुद संक्रमित हो गए थे. चंडीगढ़ में अबतक करीब 30 मरीज ठीक हो चुके हैं. 154 मरीजों को इलाज चल रहा है. वहीं कोरोना से अबतक तीन मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं.