हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोरोना के चलते इस बार बदला होगा विधानसभा के अंदर का नजारा, देखिए कैसे बैठेंगे विधायक - कोरोना टेस्ट हरियाणा विधायक

विधानसभा के मानसून सत्र में सभी विधायकों, सदन के कर्मचारियों, अधिकारी समेत पुलिस कर्मियों को भी कोरोना की जांच करवा कर नेगेटिव रिपोर्ट लेकर आनी होगी. विधानसभा स्पीकर ने कहा कि इस बारे में गृह मंत्री अनिल विज से चर्चा हुई है विधानसभा में कोरोना की जांच करवाई जाएगी.

sitting of legislators in haryana monsoon session with strict rules due to corona infection
हरियाणा विधानसभा

By

Published : Aug 17, 2020, 5:03 PM IST

Updated : Aug 25, 2020, 3:32 PM IST

चंडीगढ़: सोमवार को मानसून सत्र को लेकर हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ने विधानसभा के अधिकारियों के साथ अहम बैठक की. इस बार हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर सदन को अलग तरीके से तैयार किया जा रहा है.

सत्र में हिस्सा लेने से पहले होगा कोरोना टेस्ट

इस दौरान हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि विधानसभा के कर्मचारी अधिकारी समेत पुलिस कर्मियों को भी कोरोना की जांच करवा कर नेगेटिव रिपोर्ट लेकर आनी होगी. उन्होंने कहा कि इस बारे में गृह मंत्री अनिल विज से चर्चा हुई है विधानसभा में कोरोना की जांच करवाई जाएगी.

कोरोना के चलते इस बार बदला होगा विधानसभा के अंदर का नजारा, देखिए कैसे बैठेंगे विधायक

स्पीकर ने कहा कि विधानसभा के कर्मचारियों अधिकारियों के लिए विशेष कैंप लगाया जाएगा, जबकि विधायकों की कोरोना टेस्ट उनके संबंधित जिले में करवाई जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी भी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठेंगे. विधानसभा के अंदर सभी दस्तावेज सैनिटाइज किए जाएंगे. इसके साथ मास्क ग्लब्स की व्यवस्था की जाएगी.

हर गेट पर लगेगा शू-रैप डिस्पेंसर

ज्ञान चंद गुप्ता ने बताया कि आगामी 2 दिनों में तीन बैठकें मानसून सत्र को लेकर की जाएंगी. जिसमें सुरक्षा और पार्किंग व्यवस्था पर चर्चा की जाएगी. इसके साथ ही एक बैठक जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों के साथ ही जाएगी, ताकि पत्रकारों के लिए विधानसभा में व्यवस्था बनाई जा सके. वहीं हर गेट पर सैनिटाइजर और शू रैप डिस्पेंसर भी लगाए जाएंगे. सत्र के दौरान सभी विभागों के न्यूनतम कर्मचारी बुलाए जाएंगे. हरियाणा एमएलए हॉस्टल को भी 3 दिन पहले बंद करके सैनिटाइज किया जाएगा.

आरोग्य सेतू ऐप डाउनलोड करना होगा जरूरी

गौरतलब है कि विधानसभा के मानसून सत्र को सुरक्षित करवाने के लिए हर तरह की उपाय विधानसभा में किए जा रहे हैं. इस बार विधायकों को अकेले ही बिना किसी सहयोगी के सत्र में आने के लिए कहा जाएगा. वहीं मंत्रियों से भी सिर्फ प्राइवेट सचिव को ही बहुत जरूरी होने पर लाने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि सभी सदस्यों से आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने का अनुरोध किया जाएगा.

महत्वपूर्ण नियम

  • कोरोना रिपोर्ट नेगटिव मिलने पर होगी एंट्री.
  • सत्र से तीन दिन पहले करवाना होगा कोरोना टेस्ट.
  • ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को भी करवाना होगा टेस्ट.
  • विधायक अकेले सदन में करेंगे प्रवेश.
  • मत्रियों को जरूरत पड़ने पर ही सचिव लाने की होगी अनुमति.
  • विधानसभा में प्रवेश से पहले डॉक्यूमेंट होंगे सैनिटाइज.
  • चाइनीज वस्तुओं पर रहेगी पाबंदी.
  • एक सीट पर एक ही मंत्री या विधायक बैठेंगे.
Last Updated : Aug 25, 2020, 3:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details