चंडीगढ़: हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह को एसआईटी टीम ने पूछताछ के लिए बुलाया. एसआईटी टीम ने खेल मंत्री को एफआईआर दर्ज होने के करीब एक सप्ताह बाद बुलाया. चंडीगढ़ पुलिस की गठित एसआईटी की टीम ने संदीप सिंह से सात घंटे पूछताछ की. एसआईटी ने संदीप सिंह से करीब 200 सवाल फूछे हैं. पूछताछ के दौरान एसआईटी टीम ने संदीप सिंह के दो मोबाइल फोन को भी सीज कर (SIT seized mobile phone of Haryana Sports Minister) लिया. बता दें कि हरियाणा खेल मंत्री संदीप सिंह पर जूनियर महिला कोच ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है.
जानकारी के मुताबिक संदीप सिंह को एसआईटी टीम ने रविवार को करीब 11:30 बजे पूछताछ के लिए बुलाया था. जिसके लिए संदीप सिंह को बाकायदा एसआईटीईटी में नोटिस भी दिया था. संदीप सिंह एसआईटी के सामने अपने वकील के साथ पेश हुए थे. इस दौरान एसआईटी टीम ने पूरे घटनाक्रम के संबंध में संदीप सिंह से कई सवाल भी किए. साथ ही संदीप सिंह के दो मोबाइल फोन को भी एसआईटी टीम ने कब्जे में ले लिया. जानकारी के मुताबिक मामले से जुड़े अन्य दस्तावेज भी संदीप सिंह ने पुलिस को सौंपे हैं.