चंडीगढ़:सोनीपत, पानीपत और फरीदाबाद सहित कई जिलों में जहरीली शराब से हुई मौतों के मामले में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने जांच पूरी करने के लिए चार हफ्तों का और समय मांगा है. बता दें कि गृह मंत्री अनिल विज के आदेशों पर बीते 8 नवंबर को एडीजीपी श्रीकांत जाधव की अध्यक्षता में एसआईटी का गठन किया गया था.
सूत्रों के अनुसार एसआईटी ने मामले से जुड़े दर्जनों लोगों से पूछताछ और बयान दर्ज कर लिए हैं, लेकिन किसान आंदोलन और कुछ अन्य कारणों के कारण जांच प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है. इसीलिए अब एक बार फिर से एसआईटी की ओर से गृह मंत्री विज से समय बढ़ाने का आग्रह किया गया है.
करीब चार दर्जन लोगों की हुई थी मौत
बीते नवंबर महीने में जहरीली शराब पीने से सोनीपत, पानीपत और फरीदाबाद में करीब चार दर्जन लोगों की मौत हुई थी. इस घटना के तुरंत बाद ही गृह मंत्री अनिल विज ने एसआईटी का गठन किया था. एसआईटी हेड श्रीकांत जाधव ने मधुबन में बैठक कर जांच की दिशा तय करने के साथ ही अवैध शराब बेचने वालों का खाका तैयार किया था.
अनिल विज की ओर से एसआईटी को जांच के लिए 15 दिनों का समय दिया गया था, लेकिन जांच का समय कम होने के कारण एस.आई.टी. के आग्रह पर एक महीने का समय बढ़ाया गया था.
ये भी पढ़ें-हाईकोर्ट ने सभी जिला अदालतों को दी फिजिकल सुनवाई की इजाजत
जांच पूरी होती कि इसी बीच एक महीने से किसान आंदोलन और एसआईटी हेड श्रीकांत जाधव के पिता की मौत होने के कारण जांच की रफ्तार फिर धीमी पड़ गई. बताया गया कि जांच के लिए एसआईटी कुछ बड़े लोगों को भी पूछताछ के लिए बुलाना चाहती है, लेकिन अंदरूनी तौर से एक लॉबी इसका विरोध कर रही है.