हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जहरीली शराब मामला: एसआईटी की रिपोर्ट के साथ जोड़े गए 2200 पेज के दस्तावेज - Haryana illegal liquor smuggling case

जहरीली शराब से मौत और अवैध शराब तस्करी मामले में एसआईटी की रिपोर्ट में 47 लोगों के मरने पर विस्तार से लिखा गया है. वहीं ये भी बताया जा रहा है कि एसआईटी ने 270 पेज की रिपोर्ट गृह सचिव को सौंपी थी. लेकिन अब रिपोर्ट में 2200 पेज दस्तावेज और जोड़े गए हैं

poisonous alcohol death case in haryana
poisonous alcohol death case in haryana

By

Published : Feb 5, 2021, 4:33 PM IST

चंडीगढ़:सोनीपत, पानीपत और फरीदाबाद समेत कई जिलों में जहरीली शराब से करीब 47 लोगों की मौत और अवैध शराब की तस्करी के मामले को लेकर एसआईटी अपनी जांच रिपोर्ट गृह सचिव राजीव अरोड़ा को सौंप चुकी है. एसआईटी ने 270 पेज की रिपोर्ट गृह सचिव को सौंपी थी.

जानकारी के अनुसार इसमें अब 2200 पेज दस्तावेज और जोड़े गए हैं. एसीएस होम राजीव अरोड़ा ने रिपोर्ट के अध्ययन की जिम्मेदारी सेक्रेटरी टीएल सत्यप्रकाश को दी हुई है. रिपोर्ट लंबी होने से होम डिपार्टमेंट के अफसर अभी तक पूरी तरह पढ़ नहीं पाए हैं. इसीलिए आज गृह मंत्री को ये रिपोर्ट सभी कमेंट के साथ मिलना मुश्किल है.

ये भी पढ़ें-जहरीली शराब मामला: SIT ने गृह सचिव को सौंपी 270 पेज की रिपोर्ट, बड़े अधिकारियों पर गिर सकती है गाज

एसआईटी की रिपोर्ट के अनुसार इस प्रक्रिया रोकने में जिम्मेदारों ने अपनी ड्यूटी नहीं निभाई. सूत्रों का कहना है कि आरोपी भूपेंद्र सिंह से भी एसआईटी पूछताछ करना चाहती थी, लेकिन तकनीकि कारणों से ऐसा नहीं हो पाया. एडीजीपी श्रीकांत जाधव की अध्यक्षता वाली ये एसआईटी पूर्व में टीसी गुप्ता की अध्यक्षता वाली कमेटी से आगे जाकर शराब तस्करी की जांच करना चाहती थी.

ये भी पढ़ें- सोनीपत: 30 रुपये के लालच में खरीदी थी जहरीली शराब, एक गलती ने छीन ली आंखों की रौशनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details