चंडीगढ़:हरियाणा के सोनीपत जिले में लॉकडाउन के दौरान हुए शराब घोटाले के मामले में पुलिस अधिकारियों का नाम सामने आने पर प्रदेश के ग्रह मंत्री अनिल विज इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने का आदेश दे चुके हैं.
बता दे इस घोटाले में आबकारी विभाग की ओर से जब्त की गई अवैध शराब को लॉकडाल के दौरान पुलिस की मिलीभगत से गोदाम से निकालने का आरोप है. हरियाणा के सोनीपत के खरखोदा स्थित गोदाम में लॉकडाउन के दौरान गायब हुई हजारों पेटी शराब के मामले में चौंकाने वाली जानकारियां सामने आई थी.
इस शराब घोटाले पर एक्शन लेते हुए मंगलवार को गृह मंत्री ने मामले में शामिल दो एसएचओ (समालखा और गोहाना) के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए थे. जांच में नाम सामने आने पर पुलिस ने इन दोनों को लाइन हाजिर कर दिया था. जिसके बाद पुलिस को गृह मंत्री ने आपराधिक मामला दर्ज करने के आदेश दिए थे.
ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु
सोनीपत में मिली अवैध शराब के मामले में गृह मंत्रालय एसआईटी गठित कर सकता है. एसआईटी में एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एडीजीपी स्तर के अधिकारी और आबकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को शामिल किया जा सकता है. जिसके बाद इसमें सम्मिलित कई और पुलिस अधिकारी और एक्साइज डिपार्टमेंट से जुड़े अधिकारियों के नाम सामने आ सकते हैं.