हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में बारिश और तूफान, कहीं दीवार गिरी, कहीं घरों के टूटे शीशे - सिरसा आंधी हिंदी न्यूज

सिरसा में शनिवार को अचानक मौसम बदल गया और तेज आंधी आ गई. आंधी आने की वजह से बहुत से लोगों की निजी संपत्ति टूट-फूट गई. वहीं एक दुकानदार के दुकान की दीवार टूट गई.

sirsa strom hindi news
अचानक चलने लगी तेज आंधी, कहीं गिरी दिवार तो कहीं दुकानों और घरों के टूटे शीशे

By

Published : Jun 12, 2021, 9:52 PM IST

Updated : Jun 12, 2021, 10:51 PM IST

सिरसा:शनिवार को सिरसा में मौसन में करवट ली है. तेज आंधी और उसके बाद हुई बारिश से पूरे शहर में लोगों की संपत्ति का काफी नुकसान हुआ है. राहत की बात यह है इस आंधी से किसी के घायल होने की खबर सामने नहीं आई है.

तेज आंधी की वजह से सिरसा की गीता भवन वाली गली में मौजूद एक चश्में की दुकान की दीवार गिर गई. दीवार का मलबा बिल्डिंग के नीचे खड़ी कार और सामान से लद्दी गाड़ी के ऊपर गिर गया, लेकिन उस समय कार और लोडर गाड़ी के अंदर कोई सवार नहीं था.

गिरी दिवार तो कहीं दुकानों और घरों के टूटे शीशे, देखिए वीडियो

ये पढ़ें-Haryana Weather Update: तेज आंधी के साथ हुई बारिश, बॉर्डर पर उखड़े किसानों के टेंट, तो कहीं गिरी बिजली

दूसरी घटना में हुड्डा क्षेत्र में बने जेजेपी कार्यालय के फ्रंट का शीशा टूट होकर सड़क पर गिरने से कांच बिखर गया, गनीमत ये रही कि वहां भी कोई मौजूद नहीं था. नगर परिषद की चैयरपर्सन रीना सेठी ने भी तेज आंधी से शहर में हुए नुकसान का जायजा लिया.

नगर परिषद की चैयरपर्सन रीना सेठी ने बताया कि तेज आंधी आने की वजह से शहर में काफी नुकसान हो गया है. उन्होंने बताया कि स्थिति का जायजा लेने में ओर मेरी पूरी टीम यहां पहुंची है और जल्द ही सारा मलबा उठाकर रोड को साफ कर दिया जाएगा. नुकसान की भरपाई को लेकर कहा कि मैं अपनी तरफ से लेटर जारी कर ईओ और सरकार से बात करके जो सहयोग होगा किया जाएगा.

पूरे राज्य में चली तेज हवाएं, गरजे बादल

बता दें कि पूरे प्रदेश के सभी क्षेत्रों में गरज चमक व तेज हवायों के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुईं.उतरी हरियाणा के कुछ एक स्थानों पर तेज बारिश भी हुई. वहीं आने वाले कुछ दिनों में दिन के तापमान में 5 से 7 डिग्री तक गिरावट दर्ज होने की संभावना है.

मौसम विभाग ने दी चेतावनी

मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक बादल छाने और तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. हालांकि विभाग ने ये नहीं बताया कि हवा की गति कितनी होगी, इसलिए मौसम विभाग ने तेज हवाएं चलने पर घरों में ही रहने की सलाह दी है.

ये पढ़ें-Weather Update: मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, चंडीगढ़ में तेज आंधी के साथ होगी बारिश

Last Updated : Jun 12, 2021, 10:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details