हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किसान आंदोलन से दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर के पास कई जगह यातायात प्रभावित - सिंघु बॉर्डर ट्रैफिक डायवर्ट किसान आंदोलन

दिल्ली की सीमाओं पर किसान बीते पांच दिनों से डटे हुए हैं. आज आंदोलन का छठा दिन है. वहीं सिंघु और टिकरी बॉर्डर को बंद कर दिया गया है.

singhu-border-and-tikri-border-is-closed-for-any-traffic-movement
singhu-border-and-tikri-border-is-closed-for-any-traffic-movement

By

Published : Dec 1, 2020, 9:41 AM IST

Updated : Dec 1, 2020, 1:36 PM IST

नई दिल्ली/चंडीगढ़: नए कृषि कानूनों को विरोध में किसानों का आंदोलन छठे दिन भी जारी है. सिंघु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर और यूपी गेट पर किसान डटे हुए हैं. किसानों के आंदोलन के मद्देनजर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है.

सिंघु बॉर्डर दोनों तरफ से बंद

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सिंघु बॉर्डर को दोनों तरफ से बंद कर दिया है. मुबरका चौक और जीटीके रोड की ओर ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया है. साथ ही सिंग्नेचर ब्रिज से रोहिणी आउटर रिंग रोड की ओर जाने से बचने की सलाह भी दी गई है.

टिकरी बॉर्डर पर भी आवाजाही बंद

टिकरी बॉर्डर पर भी पूरी तरह से आवाजाही बंद है. बदुसराय और झटीकारा बॉर्डर पर सिर्फ दोपहिये वाहनों की आवाजाही को अनुमति है. ऐसे में हरियाणा जाने के लिए झड़ौदा, ढांसा, दाउरौला, कापसहेड़ा, रजोकरी एनएच8, बिजवासन और पालम विहार की ओर से रास्ते खुले हैं.

ये भी पढ़ें- कृषि कानून पर बोले पीएम, गंगाजल जैसी पवित्र नीयत से काम किया

Last Updated : Dec 1, 2020, 1:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details