हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'सूरमा' के बाद खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह पर बनेगी फिल्म 'सिंह सूरमा' - चंडीगढ़ हिंदी न्यूज

आने वाली फिल्म सिंह सूरमा को लेकर खेल मंत्री संदीप सिंह ने ट्वीट किया है. इस फिल्म में संदीप सिंह के सूरमा के आगे के जीवन की कहानी को दर्शाया जाएगा.

singh soorma movie to be made on sports minister sandeep singh
खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह

By

Published : Jul 14, 2020, 7:13 PM IST

Updated : Jul 14, 2020, 10:36 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा के खेल राज्य मंत्री और भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान संदीप सिंह के जीवन पर अब दूसरी फिल्म बनने जा रही है. इससे पहले भी संदीप सिंह जीवन पर एक फिल्म बन चुकी है. संदीप सिंह पर पहले जो फिल्म सूरमा बनी थी वो काफी हिट रही थी, अब फिर से जो फिल्म बनेगी, उसका नाम 'सिंह सूरमा' होगा. इस फिल्म को लेकर संदीप सिंह काफी उत्साहित दिख रहे हैं.

इसकी जानकारी खुद संदीप सिंह ने दी. उन्होंने दूसरी आने वाली फिल्म 'सिंह सूरमा' को लेकर एक ट्वीट किया. सूरमा फिल्म में उनके हॉकी से जुड़े जीवन को दर्शाया था और अब जो सिंह सूरमा फिल्म बनने जा रही है. उसमें उनके सूरमा से आगे के जीवन को दर्शाया जाएगा कि किस तरह उन्होंने हॉकी की दुनिया में देश का परचम लहराया और उसके बाद राजनीति की तरफ कदम बढ़ाया. फिल्म सिंह सूरमा के प्रोड्यूसर दीपक सिंह हैं.

खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह का ट्वीट

बता दें कि संदीप सिंह ने 2019 का चुनाव पिहोवा विधानसभा सीट से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ा. जीतने के बाद सरकार में उनको खेल राज्य मंत्री का पद दिया गया. जब से संदीप सिंह खेल मंत्री बने हैं, काफी सक्रीय हैं, खेलों में सुधार को लेकर लगातार प्रयास भी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:-हरियाणा को मिली 8 सुपर हाई-वे की सौगात, नितिन गडकरी ने किया परियोजनाओं का शिलान्यास

इस फिल्म में किन-किन चेहरों को किरदार के रूप में गढ़ा जाएगा, अभी इस बारे में कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है. हिंदी में आने वाली इस फिल्म को लेकर जल्द ही काम काज शुरू होगा. इससे पहले संदीप सिंह पर जो सूरमा फिल्म बनी थी वो सफल फिल्म थी. इस फिल्म में उनके जीवन के संघर्ष की कहानी को दिखाया गया था.

Last Updated : Jul 14, 2020, 10:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details