चंडीगढ़: चंडीगढ़ में 27 मई को होने वाले बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह का नाइट शो रद्द हो गया है. अरिजीत सिंह के कार्यक्रम को लेकर चंडीगढ़ में जोर शोर से तैयारियां की जा रही थी. कार्यक्रम रद्द होने से उनके फैंस में मायूसी छा गयी है. कार्यक्रम को लेकर चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस की ओर से एडवाइजरी भी जारी कर दी गई थी. ताकि कन्सर्ट के कारण शहर के लोगों के कार्यक्रम के दौरान किसी तरह की कोई परेशानी ना हो.
Arijit Singh Concert in Chandigarh: चंडीगढ़ में अरिजीत सिंह का नाइट शो रद्द, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान - चंडीगढ़ में अरिजीत सिंह का कन्सर्ट
चंडीगढ़ में बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह का नाइट शो रद्द हो गया है. शनिवार, 27 मई को अरिजीत सिंह का लाइव कॉन्सर्ट होने वाला था. लेकिन, बारिश की संभावना को देखते हुए नाइट सो रद्द कर दिया गया है. (Arijit Singh Concert in Chandigarh Canceled)
शनिवार को होने वाला अरिजीत सिंह नाइट शो को फिलहाल रद्द कर दिया गया है. वहीं, अगली डेट जल्द घोषित की जाएगी. जानकारी के अनुसार बारिश के कारण अरिजीत सिंह नाइट शो रद्द किया गया है. वहीं, शो रद्द होने से आयोजकों को भारी नुकसान होने की संभावना है. बताया जा रहा है कि 2 दिन पहले हुई बारिश के कारण कार्यक्रम स्थल पर भारी नुकसान हुआ था. जिसके चलते स्टेज को वाटरप्रूफ बनाने की योजना बनाई गई थी.
चंडीगढ़ सेक्टर-34 में होने वाला था कन्सर्ट: बता दें कि चंडीगढ़ के सेक्टर 34 में शनिवार, 27 मई को सिंगर अरिजीत सिंह के लाइव कॉन्सर्ट का आयोजन होने वाला था. कॉन्सर्ट शाम 5 बजे से शुरू होने वाला था. वहीं, इस कन्सर्ट में भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद थी, जिसे देखते हुए खास प्रबंध किए गए थे. इस कॉन्सर्ट में स्थानीय लोगों के अलावा हरियाणा, हिमाचल और पंजाब के लोगों के आने की उम्मीद थी.
ये भी पढ़ें:चंडीगढ़ में अरिजीत सिंह के लाइव कॉन्सर्ट पर ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी, शहर में इन रूट पर जानें से बचें