हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने मनोहर लाल से की मुलाकात, विकास कार्य के मुद्दे पर हुई चर्चा - Chandigarh Sant Kabir Kutir

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिलने के लिए सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग पहुंचे. मनोहर लाल के चंडीगढ़ आवास संत कबीर कुटीर में दोनों सीएम ने विकास कार्यों के मुद्दों पर चर्चा की.

Prem Singh Tamang met Haryana CM
हरियाणा के सीएम से मिले सिक्किम के सीएम

By

Published : Jul 31, 2023, 10:47 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने सोमवार को 'संत कबीर कुटीर' चंडीगढ़ में मुलाकात की. दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों के बीच पारस्परिक सहयोग और विकास को लेकर चर्चा हुई. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग का अपने आवास स्थान पर फूलों का गुलदस्ता, शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया.

ये भी पढ़ें:अगस्त के आखिरी सप्ताह में हो सकता है हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र, 4 अगस्त को कैबिनेट मीटिंग

मनोहर लाल और प्रेस सिंह तमांग की मुलाकात के दौरान दोनों मुख्यमंत्रियों के बीच विभिन्न मुद्दों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई. साथ ही दोनों राज्यों के आपसी सहयोग और विकास के अन्य मुद्दों को लेकर भी बातचीत की गई. दोनों मुख्यमंत्रियों की बातचीत के दौरान चाय और ऑर्गेनिक खेती की संभावनाओं को तलाशने और बिजली के नए प्रोजेक्ट को लगाने पर भी विस्तार से चर्चा हुई.

ये भी पढ़ें:हरियाणा कैबिनेट की बैठक: 7 जातियां SC में शामिल, स्टेट पुलिस अवॉर्ड को मंजूरी, पंचायती राज नियम 1995 में संशोधन

मुख्यमंत्री मनोहर लाल और सिक्किम सीएम प्रेम सिंह तमांग की मुलाकात के दौरान हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. अमित अग्रवाल, हरियाणा बिजली निगमों के चेयरमैन पी.के. दास, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक साकेत कुमार सहित सिक्किम सरकार के कई प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:पंचकूला में NIA की बैठक: पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के पुलिस अधिकारी रहे मौजूद, संगठित अपराध और अपराधियों के खिलाफ तैयार किया जाएगा संस्थागत तंत्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details