चंडीगढ़:हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने सोमवार को 'संत कबीर कुटीर' चंडीगढ़ में मुलाकात की. दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों के बीच पारस्परिक सहयोग और विकास को लेकर चर्चा हुई. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग का अपने आवास स्थान पर फूलों का गुलदस्ता, शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया.
ये भी पढ़ें:अगस्त के आखिरी सप्ताह में हो सकता है हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र, 4 अगस्त को कैबिनेट मीटिंग
मनोहर लाल और प्रेस सिंह तमांग की मुलाकात के दौरान दोनों मुख्यमंत्रियों के बीच विभिन्न मुद्दों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई. साथ ही दोनों राज्यों के आपसी सहयोग और विकास के अन्य मुद्दों को लेकर भी बातचीत की गई. दोनों मुख्यमंत्रियों की बातचीत के दौरान चाय और ऑर्गेनिक खेती की संभावनाओं को तलाशने और बिजली के नए प्रोजेक्ट को लगाने पर भी विस्तार से चर्चा हुई.