चंडीगढ़:लॉकडाउन की वजह से चंडीगढ़ में फंसे दूसरे राज्य के लोगों को निकालने का काम लगातार चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से किया जा रहा है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को चंडीगढ़ से निकालने के बाद आज सिक्कम और मणिपुर के लोगों को उनके गृह जिले के लिए रवाना किया गया.
इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी राजीव तिवारी से बताया कि चंडीगढ़ में सिक्किम और मणिपुर के सैकड़ों लोग रह रहे हैं. जिनमें ज्यादातर छात्र हैं और बाकी यहां नौकरी करने वाले लोग हैं. सभी लोग लॉकडाउन की वजह से चंडीगढ़ में फंस गए थे. जिन्हें अब यहां से निकाला जा रहा है.
चंडीगढ़ में फंसे सिक्कम और मणिपुर के लोगों की हुई घर वापसी उन्होंने बताया कि सिक्किम और मणिपुर के लोगों को पहले सेक्टर 17 के बस स्टैंड बुलाया गया. जहां सभी की मेडिकल स्क्रीनिंग हुई. फिर सभी को फूड पैकेट देकर बसों में बैठाकर पंजाब के रेलवे स्टेशन के लिए रवाना किया गया. नोडल अधिकारी ने बताया कि मेडिकल स्क्रीनिंग के दौरान एक व्यक्ति का स्वास्थ्य ठीक नहीं था, इसलिए उसे अस्पताल भेज दिया गया है. जहां जांच के बाद ही उसे आगे भेजने के बारे में सोचा जाएगा.
ये भी पढ़िए:हरियाणा में कोरियन रैपिड किट से कोरोना टेस्ट पर रोक, संदेह के घेरे में टेस्ट रिजल्ट
वहीं अपने घर वापस जा रहे लोगों से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि वो लॉकडाउन की वजह से यहां फंसे हुए थे और किसी भी हालत में अपने घर पहुंचना चाहते थे, क्योंकि ऐसे माहौल में उन्हें अपने घरवालों की चिंता भी सता रही थी. अब सरकार ने उनकी जाने की व्यवस्था की है तो वो जल्दी ही अपने घर पहुंच जाएंगे. इस बात से वो सभी बेहद खुश हैं.