चंडीगढ़: आज के समय में तनाव भरी जीवनशैली से हर एक व्यक्ति परेशान है. ऐसे में तनाव को दूर करने के लिए चंडीगढ़ पुलिस ने एक नई पहल की शुरुआत करने जा रही है. चंडीगढ़ पुलिस ने पुलिसकर्मियों में मानसिक तनाव को देखते हुए आर्ट ऑफ लिविंग के साथ समझौता किया है. आर्ट ऑफ लिविंग के साथ चंडीगढ़ पुलिस ने किए एमओयू के मुताबिक, आर्ट ऑफ लिविंग के विशेषज्ञ हर महीने 125 पुरुष पुलिसकर्मी और महिला पुलिसकर्मियों के बैच को प्रशिक्षित करेंगे. ऐसे में उनकी तनाव, चिंता को कम करने और पुलिसकर्मियों के जीवन को शांत बनाने के उद्देश्य से चंडीगढ़ पुलिस और आर्ट ऑफ लिविंग के बीच गुरुवार को एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए.
एमओयू के मुताबिक, आर्ट ऑफ लिविंग के विशेषज्ञ हर महीने महिलाओं समेत 125 पुलिसकर्मियों के बैच में कर्मियों को प्रशिक्षित करेंगे. समझौता के दौरान चंडीगढ़ पुलिस के आईजी (यूटी) राज कुमार सिंह, डीआईजी (यूटी) दीपक पुरोहित और आर्ट ऑफ लिविंग के व्यक्ति विकास केंद्र इंडिया के अध्यक्ष प्रसन्ना प्रभु की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए.