हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दीपेंद्र हुड्डा की पत्नी श्वेता ने रोशन किया हरियाणा का नाम, विश्व घुड़सवारी चैंपियनशिप में जीता गोल्ड - shweta mirdha hooda latest news

रोहतक से पूर्व सांसद दीपेंद्र हुड्डा की पत्नी श्वेता हुड्डा ने विश्व घुड़सवारी चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है. दिल्ली में आयोजित इस प्रतियोगिता में 50 देशों के घुड़सवारों ने हिस्सा लिया था.

दीपेंद्र हुड्डा की पत्नी श्वेता ने रोशन किया हरियाणा का नाम

By

Published : Nov 13, 2019, 9:03 PM IST

चंडीगढ़/दिल्ली: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की पुत्र वधु और पूर्व सांसद दीपेंद्र हुड्डा की पत्नी श्वेता मिर्धा हुड्डा ने पूरे विश्व में हरियाणा का नाम रोशन किया है. श्वेता मिर्धा हुड्डा ने विश्व घुड़सवारी चैंपियनशिप में पहला स्थान हासिल किया है.

श्वेता ने बढ़ाया हरियाणा का मान

विश्व घुड़सवारी चैंपियनशिप 2019 एफईआई की ओर से दिल्ली में आयोजित की गई थी. जिसमें 50 देशों की घुड़सवारों ने हिस्सा लिया था. श्वेता ऐसा करने वाली पहली हरियाणवी महिला बन गई हैं. इस प्रतियोगिता में श्वेता मिर्धा हुड्डा ने 62456 अंक हासिल कर अपने प्रतिद्वंदी घुड़सवार एमएस राठौर को 73 अंकों से हराया.

श्वेता मिर्धा हुड्डा ने विश्व घुड़सवारी चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

श्वेता ने जीती विश्व घुड़सवारी प्रतियोगिता

ये पहला मौका नहीं है जब श्वेता मिर्धा हुड्डा ने कोई मेडल जीता हो. वो पहली भी कई बार हरियाणा के लिए मेडल जीत चुकी है. पिछले साल भी उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर घुड़सवारी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया था.

श्वेता की इस उपलब्धि पर पहलवान बजरंग पूनिया ने भी ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है.

ये भी पढ़िए:जानलेवा स्ट्रोक से हर साल भारत में होती हैं 8 लाख मौतें, जानिए कैसे हो सकता है बचाव

जानिए कौन हैं श्वेता मिर्धा हुड्डा ?

बता दें कि श्वेता राजस्थान के दिग्गज जाट नेता और 5 बार सांसद रहे नाथूराम मिर्धा की पोती हैं. श्वेता राजनीति से दूर रहती हैं. हालांकि उनकी बहन ज्योति मिर्धा राजस्थान की नागौर सीट से सांसद थी. श्वेता और दीपेंद्र हुड्डा की शादी 20 फरवरी, 2010 को हुई थी. श्वेता दीपेंद्र की दूसरी पत्नी हैं और उनका एक बेटा भी है. अमेरिका में पढ़ाई करने वाली श्वेता ने कई अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के लिए काम किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details