चंडीगढ़: जैन धर्म के सर्वोच्च तीर्थ स्थान श्री सम्मेद शिखर को झारखंड सरकार द्वारा पर्यटन स्थल घोषित किए (Shri Sammed peak tourist destination declared) जाने के बाद अब चंडीगढ़ में भी इस संबंध में विरोध किया जा रहा है. जिसके चलते जैन समाज के लोगों द्वारा 6 जनवरी को शहर में रोष मार्च निकाला जाएगा. बता दें कि झारखंड के जिला गिरिडीह स्थित जैन समाज का सर्वोच्च तीर्थ श्री सम्मेद शिखर को झारखंड सरकार की ओर से पर्यटन स्थल घोषित किए जाने के विरोध में देशभर में जैन समाज के अनुयायियों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया (Jains protest against tourist spot in Chandigarh) जा रहा है.
ऐसे में इसी शृंखला में चंडीगढ़ और पंचकूला के जैन समाज की और से पवित्र स्थल घोषित किए जाने की मांग पर जोर दिया जाएगा. ऐसे में जैन महासंघ ट्राइसिटी के बैनर के नीचे जैन समाज द्वारा शुक्रवार 6 जनवरी को चंडीगढ़ में भी रोष मार्च निकला (Fury march on January 6 in Chandigarh) जाएगा. इस रोष मार्च में का नेतृत्व कैलाश चंद जैन द्वारा किया जाएगा. जिसके लिए शिखरजी बचाओ संघर्ष समिति का गठन किया गया है. इसमें शहर के बड़े अनुयायी भी शामिल होंगे.
इस बारे में और जानकारी देते हुए संयोजक कैलाश चंद जैन ने बताया कि श्री सम्मेद शिखरजी जैन समाज का सर्वोच्च तीर्थ स्थान है. झारखंड सरकार की ओर से इस क्षेत्र को पर्यटन क्षेत्र घोषित किए जाने की अधिसूचना जारी की गई है. इससे क्षेत्र की पवित्रता भंग होने की आशंका बनी हुई है. लोग वहां अमर्यादित भोजन का सेवन करेंगे और पवित्र स्थान के मर्यादा को भी भंग करने की कोशिश करेंगे.