चंडीगढ़:केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार प्रदेश सरकार की तरफ से होटल, मॉल और धार्मिक स्थल खोल दिए गए हैं, लेकिन इन सभी के संचालन के लिए सरकार की ओर से कुछ नियम बनाए गए हैं. इन नियमों की वजह से लोगों को काफी पेरशानी हो रही है. कई लोगों को तो अपना रोजगार चालान भी मुश्किल हो रहा है. सरकार ने मंदिर तो खोल दिए हैं लेकिन प्रसाद, फूल-माला आदि चढ़ाने पर पाबंदी लगाई गई है. जिसके वजह से मंदिरों के आगे प्रसाद, फूल-मालाएं और खिलौने की दुकान लगाने वाले दुकानदारों को काफी परेशानी हो रही है.
पंचकूला के प्रसिद्ध सकेतड़ी शिव मंदिर को भी दर्शनों के लिए खोल दिया गया है. इसी के साथ मंदिर में दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ भी जुटनी शुरू हो गई है. मंदिर के बाहर दुकानें चलाकर परिवारों को पाल रहे 50 से भी ज्यादा दुकानदार शायद इसी दिन के इंतजार में थे, कि मंदिर के खुलने के बाद उनका काम भी शुरू हो जाएगा, लेकिन मंदिर खुलने के बाद भी इन दुकानदारों के हाथ बड़ी निराशा लगी है.
दरअसल मंदिर प्रबंधन की तरफ से प्रमुख गेट को बंद करके करीब 1 किलोमीटर दूर से पिछले गेट से एंट्री दी जा रही है. ऐसे में दुकानदारों को बड़ा झटका लगा है. दुकानदारों के अनुसार अभी तक करीब 80 दिन उधार लेकर परिवार चलाया है. उनको उम्मीद थी कि मंदिर खुलने के बाद दुकान चलेंगी और वो अपना उधार चुका देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.