चंडीगढ़:ओलंपिक टिकट प्राप्त करने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल से आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए शूटर मनु भाकर और संजीव राजपूत गुरुग्राम पहुंचें. मुख्यमंत्री से दोनों खिलाड़ियों ने मुलाकात की.
गौरतलब है कि संजीव राजपूत ने 50 मीटर राइफल शूटिंग में ओलंपिक कोटा प्राप्त किया है. वहीं मनु भाकर ने 10 मीटर व 25 मीटर एयर पिस्टल और मिक्स डबल, इन तीन प्रतिस्पर्धाओं में ओलंपिक कोटा हासिल किया है.
शूटर संजीव राजपूत ने सीएम खट्टर से की मुलाकात. ये भी पढ़ें-जेजेपी ने प्रदेश में नए हल्का प्रधान और ब्लॉक प्रधान किए नियुक्त
हरियाणा के इन दोनों शूटरों को ओलंपिक का टिकट मिलने पर मुख्यमंत्री ने बधाई दी और उम्मीद जताई कि वे ओलंपिक में पदक जीत कर देश एवं प्रदेश का गौरव बढ़ाएंगे. इस दौरान खिलाड़ियों ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश के खिलाड़ियों के हित में कई निर्णय लिए हैं.
ये भी पढ़ें-हरियाणा में स्कूल किए गए बंद, लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू लगाने पर सीएम का बड़ा बयान