चंडीगढ़/नई दिल्ली:गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर मार्च के दौरान हुई हिंसा के बाद किसान आंदोलन कमजोर पड़ता नजर आ रहा था. ट्रैक्टर मार्च के बाद कई किसान संगठनों ने खुद को आंदोलन से अलग कर लिया, लेकिन राकेश टिकैत गाजीपुर बॉर्डर पर डटे रहे. जिसके बाद से गाजीपुर बॉर्डर पर न सिर्फ आंदोलनकारी किसानों की संख्या बढ़ी है, बल्कि लगातार विपक्षी पार्टियों के नेता भी गाजीपुर बॉर्डर पहुंचकर किसान आंदोलन में अपना समर्थन दे रहे हैं.
शिवसेना नेता संजय राउत किसानों को समर्थन देने जाएंगे गाजीपुर बॉर्डर - किसान आंदोलन गाजीपुर बॉर्डर
गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौैरान हुई हिंसा के बाद मानों किसान आंदोलन की जान ही निकल गई थी. लेकिन किसान नेता राकेश टिकैत गाजीपुर बॉर्डर पर डटे रहे. इसी बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि वह मंगलवार दोपहर 1:00 बजे गाजीपुर बॉर्डर पहुंचकर किसान नेता राकेश टिकैत से मुलाकात करेंगे और अपना समर्थन देंगे.
ये भी पढ़ें:-शिवसेना किसानों के साथ, पर दिल्ली की घटना दुखद : संजय राउत
इसी कड़ी में शिवसेना नेता संजय राउत ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि वह मंगलवार दोपहर 1:00 बजे गाजीपुर बॉर्डर पहुंचकर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत से मुलाकात करेंगे और किसान आंदोलन में समर्थन देंगे. संजय राउत के गाजीपुर दौरे को राजनीतिक चश्मे से भी देखा जा रहा है. उत्तर प्रदेश में 2022 में विधानसभा के चुनाव हैं और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारतीय किसान यूनियन का अच्छा-खासा होल्ड है.