हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

महाराष्ट्र की राजनीति में दुष्यंत चौटाला, शिवसेना नेता संजय राउत ने कसा तंज - mumbai news

शिवसेना नेता संजय राउत ने हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पर तंज कसा है. महाराष्ट्र में सरकार न बने जाने को लेकर उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में कोई दुष्यंत नहीं है जिसके पिता जेल में हो.

shiv sena leader sanjay raut targeted jjp leader dushyant chautala

By

Published : Oct 29, 2019, 12:05 PM IST

चंडीगढ़/मुंबई:हरियाणा और महाराष्ट्र में चुनाव के परिणाम आने के बाद किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला. हरियाणा में बीजेपी ने जेजेपी को साथ लेकर सरकार बना ली है और मनोहर लाल खट्टर ने दोबारा सत्ता में वापसी कर ली है. लेकिन महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर पेंच फसता ही जा रहा है. महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना ने मिलकर चुनाव लड़ा था, लेकिन सरकार बनाने को लेकर अभी भी खींचतान जारी है. जिसके चलते हरियाणा में बीजेपी को समर्थन देने को लेकर शिवसेना ने दुष्यंत चौटाला पर तंज कसा है.

महाराष्ट्र की राजनीति में दुष्यंत चौटाला

जब पत्रकार ने शिवसेना नेता संजय राउत से पूछा कि हरियाणा में सरकार बन गई लेकिन महाराष्ट् में सरकार क्यों नहीं बन रही है जिसके जवाब में उन्होंने दुष्यंत चौटाला पर चुटकी लेते हुए कहा है कि महाराष्ट्र में कोई दुष्यंत नहीं है जिसके पिता जेल में हो, हमारे पास भी विकल्प है. इसमें उन्होंने दुष्यंत चौटाला की बीजेपी के साथ आने की मजबूरी को बताने की कोशिश की है.

शिवसेना के नेता संजय राउत ने दुष्यंत चौटाला कसा तंज, देखें वीडियो

दुष्यंत चौटाला पर कसा तंज

दुष्यंत चौटाला पर तंज कसते हुए कहा संजय राउत ने कहा, 'उद्धव ठाकरे जी ने कहा है कि हमारे पास अन्य विकल्प भी हैं, लेकिन हम उस विकल्प को स्वीकार करने का पाप नहीं करना चाहते हैं. शिवसेना ने हमेशा सच्चाई की राजनीति की है, हम सत्ता के भूखे नहीं हैं.'

दुष्यंत चौटाला के पिता है जेल में

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा के बहुचर्चित शिक्षक भर्ती घोटाले में दुष्यंत चौटाला के पिता अजय चौटाला को 10 साल की सजा सुनाई है. अजय चौटाला फिलहाल तिहाड़ जेल में सजा काट रहे हैं और इन दिनों 2 हफ्ते के फरलो पर हरियाणा आए हुए हैं.

शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए अजय चौटाला

संजय राउत का बयान महाराष्ट्र में बीजेपी को सख्त चेतावनी देने के साथ-साथ उन्होंने दुष्यंत चौटाला के बीजेपी के साथ आने की मजबूरियों को भी उजागर कर दिया है. गौरतलब है कि उनके पिता अजय चौटाला शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे.

ये भी जाने- 15 साल बाद सत्ता में वापस आया चौटाला परिवार, कल शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद होंगे अजय चौटाला

ABOUT THE AUTHOR

...view details