चंडीगढ़/मुंबई:हरियाणा और महाराष्ट्र में चुनाव के परिणाम आने के बाद किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला. हरियाणा में बीजेपी ने जेजेपी को साथ लेकर सरकार बना ली है और मनोहर लाल खट्टर ने दोबारा सत्ता में वापसी कर ली है. लेकिन महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर पेंच फसता ही जा रहा है. महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना ने मिलकर चुनाव लड़ा था, लेकिन सरकार बनाने को लेकर अभी भी खींचतान जारी है. जिसके चलते हरियाणा में बीजेपी को समर्थन देने को लेकर शिवसेना ने दुष्यंत चौटाला पर तंज कसा है.
महाराष्ट्र की राजनीति में दुष्यंत चौटाला
जब पत्रकार ने शिवसेना नेता संजय राउत से पूछा कि हरियाणा में सरकार बन गई लेकिन महाराष्ट् में सरकार क्यों नहीं बन रही है जिसके जवाब में उन्होंने दुष्यंत चौटाला पर चुटकी लेते हुए कहा है कि महाराष्ट्र में कोई दुष्यंत नहीं है जिसके पिता जेल में हो, हमारे पास भी विकल्प है. इसमें उन्होंने दुष्यंत चौटाला की बीजेपी के साथ आने की मजबूरी को बताने की कोशिश की है.
दुष्यंत चौटाला पर कसा तंज
दुष्यंत चौटाला पर तंज कसते हुए कहा संजय राउत ने कहा, 'उद्धव ठाकरे जी ने कहा है कि हमारे पास अन्य विकल्प भी हैं, लेकिन हम उस विकल्प को स्वीकार करने का पाप नहीं करना चाहते हैं. शिवसेना ने हमेशा सच्चाई की राजनीति की है, हम सत्ता के भूखे नहीं हैं.'