हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित को हरियाणा के नेताओं ने ऐसे किया याद - randeep surjewala

शनिवार शाम दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के निधन के बाद पूरे देश में शोक का माहौल है. शीला दीक्षित के निधन पर सभी नेता उनको याद कर रहे हैं.

शीला दीक्षित

By

Published : Jul 20, 2019, 6:04 PM IST

चंडीगढ़: शनिवार शाम दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शीला दीक्षित का 81 की उम्र में निधन हो गया. बता दें कि शीला दीक्षित काफी समय से बीमार चल रही थीं और उनका फोर्टिस एस्कॉर्ट अस्पताल में इलाज किया जा रहा था.

अब शीला दीक्षित के निधन के बाद पूरे देश में शोक का माहौल है. हर तरफ राजनेता और आम लोग शीला दीक्षित की आत्मा की शांति की कामना कर रहे हैं.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट कर शीला दीक्षित के निधन पर शोक जताया है.

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ट्वीट कर शीला दीक्षित को याद किया.

दीपेंद्रे सिंह हुड्डा ने भी दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के निधन पर शोक जताया है.

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर शीला दीक्षित के निधन पर उन्हें याद किया है.

हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक तंवर ने शीला दीक्षित के निधन पर ट्वीट कर लिखा है कि दिल्ली और कांग्रेस के लिए बड़ा नुकसान है.

वहीं हरियाणा सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री कविता जैन ने भी दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री के निधन पर शोक जताया है. साथ ही लिखा है कि दिल्ली में किए गए विकास कार्यों के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details