चंडीगढ़: चंडीगढ़ पुलिस की शर्मनाक करतूत सामने आई है, जो विभाग को शर्मसार करने वाला है. बता दें चंडीगढ़ पुलिस के दो कॉन्स्टेबलों पर सेक्टर-31 के एक पार्क में जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे एक लड़के और लड़की को जानबूझकर परेशान करने का आरोप लगा है. इन कॉन्स्टेबलों ने लड़के और लड़कियों को राउंडअप कर लिए और पैसे मांगे. इन दोनों से इनके फोन नंबर भी ले लिए और उन्हें डराया धमकाया.
इन कॉन्स्टेबलों की दादागिरी यहां पर भी नहीं रुकी बल्कि इनमें से एक कॉन्स्टेबल मांगेराम ने लड़की को रात के करीब 12 बजे अश्लील मैसेज भेजने शुरू कर दिया. जब लड़की की मां ने इस बात का विरोध किया तो उसके साथ भी गाली गलौज की. मामले में पीड़ित योगेश मनचंदा ने बताया कि मंगलवार दोपहर 3 बजे अपनी दोस्त के साथ सेक्टर 31 के एक पार्क में में जन्म दिन सेलिब्रेट कर रहा था. जहां पर चंडीगढ पुलिस के दो कॉन्स्टेबल उन्हें धमकाकर चार हजार रुपये की मांग करते हैं.