हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

शक्ति सिंह गोहिल को बनाया गया हरियाणा कांग्रेस का नया प्रभारी, नोटिफिकेशन जारी - Shakti Singh Gohil haryana congress in charge

कांग्रेस ने शक्ति सिंह गोहिल को हरियाणा का पार्टी प्रभारी नियुक्त किया है. वहीं, हरियाणा कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा को सोमवार को छत्तीसगढ़ का प्रभारी नियुक्त किया है. जबकि, पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा को तत्काल प्रभाव से राजस्थान कांग्रेस का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है. कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सोमवार को इसकी जानकारी दी. (Shakti Singh Gohil haryana congress in charge)

Shakti Singh Gohil
शक्ति सिंह गोहिल को हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी नियुक्त

By

Published : Dec 6, 2022, 7:15 AM IST

Updated : Dec 6, 2022, 8:02 AM IST

चंडीगढ़: कांग्रेस ने तीन राज्यों में नए प्रभारी नियुक्त किए हैं. कांग्रेस ने सोमवार को राज्यसभा सदस्य शक्ति सिंह गोहिल को हरियाणा का पार्टी प्रभारी नियुक्त किया. शक्ति सिंह गोहिल को दिल्ली के अलावा हरियाणा का भी प्रभारी बनाया गया है. वहीं, हरियाणा कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा को सोमवार को छत्तीसगढ़ का प्रभारी नियुक्त किया है. इसके साथ ही कांग्रेस ने पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा को राजस्थान का पार्टी प्रभारी बनाया है. (Shakti Singh Gohil haryana congress in charge)

कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ये नियुक्तियां की है. हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की पूर्व अध्यक्ष सैलजा को पी एल पुनिया के स्थान पर छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाया गया है. वहीं, सुखजिंदर सिंह रंधावा को अजय माकन की जगह राजस्थान प्रभारी नियुक्त गया है.

फोटो.

कौन हैं शक्ति सिंह गोहिल: गुजरात के एक प्रतिष्ठित राजघराने से ताल्लुक रखने वाले शक्ति सिंह गोहित को राजनीति विरासत में मिली है. शक्ति सिंह गोहिल गुजरात सरकार में दो बार मंत्री रह चुके हैं. शक्ति सिंह गोहिल गुजरात में कांग्रेस के प्रमुख नेताओं में से एक हैं. शक्ति सिंह गोहिल का जन्म 4 अप्रैल, 1960 को भावनगर जिले में लिम्डा में हुआ था. शक्ति सिंह ने बीएससी, एलएलएम, कंप्यूटर में डिप्लोमा समेत कई डिग्री हासिल की है. शक्ति सिंह गोहिल 1986 में भावनगर जिला युवा कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष और 1989 में गुजरात राज्य युवा कांग्रेस के महासचिव पद के लिए निर्वाचित हुए. इसके बाद शक्ति सिंह गोहिल स्थानीय निकाय चुनाव में चुनाव लड़े और भावनगर जिला जिला पंचायत के उपाध्यक्ष बने. शक्ति सिंह गोहिल 1990 में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य बने, उसके बाद उन्होंने मुख्यधारा की राजनीति की शुरुआत की. उन्होंने 1990 में भावनगर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की ओर चुनावी मैदान में उतरे और जीत हासिल भी की.

कुमारी शैलजा को छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी: पिछले पांच सालों से छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी रहे पीएल पुनिया की प्रदेश से छुट्‌टी हो गई है. पुनिया के बदले हरियाणा कांग्रेस की दिग्गज नेताओं में से एक और पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा को छत्तीसगढ़ कांग्रेस का नया प्रभारी बनाया गया है. कुमारी शैलजा की नियुक्ति से प्रदेश कांग्रेस की चुनावी रणनीति में आने वाले दिनों में कुछ बेहतर होने की उम्मीद जताई जा रही है.

बता दें कि, कुमारी शैलजा इस साल सितम्बर महीने में पहली बार छत्तीसगढ़ दौरे पर गई थीं. उस समय उन्हें कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिम्मेदारी दी गई थी. उस समय कुमारी शैलजा ने प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की थी.

सुखजिंदर सिंह रंधावा राजस्थान के प्रभारी नियुक्त:वहीं, पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा को तत्काल प्रभाव से राजस्थान कांग्रेस का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है. 25 सितंबर को राजस्थान में हुए सियासी घटनाक्रम, विधायकों के इस्तीफे और विधायक दल की बैठक नहीं होने के बावजूद इसके जिम्मेदार नेताओं पर कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण आहत होकर राजस्थान के प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से उन्हें राजस्थान के प्रभारी पद से पद मुक्त करने की अपील की थी. जिसे सोमवार देर रात कांग्रेस पार्टी ने स्वीकार कर लिया है.

कांग्रेस पार्टी ने आज अजय माकन को उनकी राजस्थान के प्रभारी पद से कार्य मुक्ति कर सुखजिंदर सिंह रंधावा को राजस्थान का प्रभारी बना दिया है. सुखजिंदर सिंह रंधावा ने साल 2002 में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ा था. 2012 में सुखजिंदर सिंह रंधावा ने अकाली दल के निर्मल सिंह काहलों को हराया था और डेरा बाबा नानक से विधायक चुने गए थे. 2017 और 2022 में भी रंधावा डेरा बाबा नानक से विधायक चुने गए.

बता दें, 1 फरवरी 1959 को सुखजिंदर सिंह रंधावाका जन्म गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक तहसील के दरौली गांव में हुआ और चन्नी सरकार में उन्हें पंजाब का उप मुख्यमंत्री बनाया गया था. सुखजिंदर सिंह रंधावा को राजस्थान का प्रभारी बनाने के साथ ही कांग्रेस पार्टी ने कुमारी शैलजा को छत्तीसगढ़ और शक्ति सिंह गोहिल को हरियाणा का प्रभारी बनाया है. बता दें, अजय माकन के राजस्थान प्रभारी पद नहीं संभालने के चलते राजस्थान से निकल रही भारत जोड़ो यात्रा बिना प्रभारी के ही चल रही है. जबकि यह कार्यक्रम संगठन का है और हर प्रदेश में संगठन के प्रभारी भारत जोड़ो यात्रा को संभालते दिखाई दिए हैं. ऐसे में अब क्योंकि भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में प्रवेश कर चुकी है यही कारण है की सुखजिंदर सिंह रंधावा को राजस्थान का प्रभारी नियुक्त कर दिया गया है.

पढ़ें-हरियाणा मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चा तेज, तीन मंत्रियों पर गिर सकती है गाज

Last Updated : Dec 6, 2022, 8:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details