चंडीगढ़:भारतीय महिला क्रिकेट टीम की धाकड़ सलामी बल्लेबाज और टी-20 में रैंक वन शैफाली वर्मा (Shafali Verma ODI debut) जब भी मैदान पर उतरती हैं तो कोई ना कोई रिकॉर्ड जरूर बनता है. अब रविवार से भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच शुरू हुई वनडे सीरीज के पहले मैच में शैफाली वर्मा ने वनडे में भी डेब्यू किया है. इसी के साथ शैफाली क्रिकेट के सभी प्रारूपों में डेब्यू करने वाली भारत की सबसे युवा क्रिकेटर (Shafali Verma youngest debutant) बन गई हैं.
सभी प्रारूपों में डेब्यू करने वाली दुनिया की पांचवी खिलाड़ी
हरियाणा की इस बेटी ने 17 साल और 150 दिन की उम्र में ही टेस्ट, टी-20 और वनडे सभी प्रारूपों में डेब्यू कर लिया है. इसके अलावा सभी प्रारूपों में डेब्यू करने में वे दुनिया में पांचवी सबसे युवा क्रिकेटर भी बन गई हैं. इस सूची में सबसे ऊपर अफगानिस्तान के क्रिकेटर मुजीब उर रहमान का नाम है.
ये भी पढ़ें-मन की बात कार्यकम में प्रधानमंत्री ने की हरियाणा के इस बॉक्सर की तारीफ, सुनिए क्या कहा
रहमान ने 17 साल और 78 दिनों की उम्र में सभी प्रारूप की शुरुआत की थी, उसके बाद इंग्लैंड की सारा टेलर (17 साल 86 दिन), ऑस्ट्रेलिया की एलिसे पेरी (17 साल 104 दिन) और पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर (17 साल 108 दिन) का नंबर आता है. बता दें कि, इंग्लैंड में खेली जा रही वनडे सीरीज में अपने डेब्यू पर शैफाली वर्मा ज्यादा देर तक क्रीज पर कमाल नहीं दिखा पाई. वे 14 गेंदों पर 15 रन बनाकर कैच आउट हो गई. हालांकि इस छोटी सी पारी में भी उन्होंने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया.
इंग्लैंड के खिलाफ ही टेस्ट में भी किया था डेब्यू