चंडीगढ़:मंगलवार सुबह चंडीगढ़ में कोहरा (Fog In Chandigarh) पड़ने की वजह से विजिबिलिटी भी काफी कम हो गई. कोहरा छाने से जहां एक तरफ तापमान में गिरावट दर्ज की गई. वहीं चंडीगढ़ के मौसम में बदलाव (Chandigarh weather update) की वजह से राहगीरों को भी आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. पिछले कई दिनों से चंडीगढ़ में धूप निकलने शुरू हो गई थी, जिससे लोगों को सर्दी से कुछ राहत जरूर मिली थी, लेकिन मंगलवार को बड़े कोहरे ने ठंड को फिर से बढ़ा दिया है.
कोहरे की वजह से चंडीगढ़ के तापमान में 3 से 4 डिग्री गिरावट दर्ज की गई. मंगलवार को चंडीगढ़ का तापमान (Temperature in Chandigarh) अधिकतम 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार फरवरी के शुरुआती दिनों में तापमान में फिर से गिरावट दर्ज की जा सकती है, क्योंकि 3 और 4 फरवरी को चंडीगढ़ और आसपास के इलाकों में बारिश होने की संभावना है.