चंडीगढ़: शहर में कोरोना का गढ़ बन चुके बापूधाम को लेकर चंडीगढ़ प्रशासन लगातार दावे कर रहा है. पुलिस की ओर से ये दावा किया जा रहा है कि पूरी मुस्तैदी के साथ इलाके पर पैनी नजर रखी जा रही है, लेकिन इस बीच बापूधाम के रहने वाले 7 लोग एरिया सील होने के बाद भी ना सिर्फ वहां से बाहर निकल गए बल्कि सेक्टर 29 भी जा पहुंचे.
गनीमत रही कि समय रहते एरिया के लोगों ने सूचना पुलिस को दे दी, जिसके बाद पुलिस ने सभी को गिरफ्तार किया. इनमें से एक शख्स बीमार भी बताया जा रहा है. दरअसल, ये सभी सात लोग बापूधाम से निकलने के बाद सेक्टर 29 में रहने के लिए पहुंच गए थे.
ये भी पढ़िए:हरियाणा के कई हिस्सों में मौसम ने ली करवट, सुबह 8.30 बजे ही छाया अंधेरा
स्थानीय लोगों को जब इन लोगों पर शक हुआ तो सूचना पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को दी गई. इस पर पुलिस और हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम मौके पर पहुंची. जांच शुरू की तो सभी लोगों ने बताया कि वो मुबारकपुर के रहने वाले हैं. पुलिस ने जब दस्तावेज चेक करने शुरू किए तो सच सामने आ गया. हिरासत में लिए 7 लोग बापूधाम के रहने वाले थे जो कि वहां पर मकान का ताला लगाकर सेक्टर-29 में पहुंच गए थे. वहीं पुलिस ने सभी के खिलाफ दूसरों की जान को जोखिम में डालने की धारा के तहत केस दर्ज कर लिया है.