चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा सत्र में शुक्रवार को कुल सात विधेयक पारित किये गए हैं. इनमें हरियाणा संगठित अपराध नियंत्रण विधेयक, 2020, हरियाणा नगरपालिका (द्वितीय संशोधन) विधेयक, 2020, हरियाणा नगर निगम (द्वितीय संशोधन) विधेयक, 2020 हरियाणा विधि अधिकारी (विनियोजन) संशोधन विधेयक, 2020, हरियाणा पंचायती राज (द्वितीय संशोधन) विधेयक, 2020, हरियाणा लोक वित्त उत्तरदायित्व (संशोधन) विधेयक, 2020, और पंजाब भू राजस्व (हरियाणा संशोधन) विधेयक, 2020 शामिल हैं.
बता दें कि हरियाणा सरकार ने पंचायती राज विधेयक 2020 सदन में रखा है. इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने कहा महिलाओं को पंचायती राज में 50 प्रतिशत आरक्षण देने का विधेयक लेकर आ रही है. इसके अलावा हरियाणा सरकार ने संगठित अपराध सिंडिकेट या गैंग की आपराधिक गतिविधि के निवारण और नियंत्रण हेतु और उनसे निपटान के लिए विशेष उपबंध करने के लिए हरियाणा संगठित अपराध नियंत्रण विधेयक, 2020 पारित किया है.