चंडीगढ़:कोरोना वायरस को लेकर हुए सीरो सर्वे का डेटा सामने आ चुका है. हरियाणा में 8 फीसदी लोगों में कोरोना आकर जा चुका है. इन लोगों को कोरोना होने का पता भी नहीं चला और ये खुद ही ठीक हो गए.
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा में सबसे कम लोग कोरोना से प्रभावित हुए हैं. जबकि देश के अन्य राज्य कोरोना वायरस से ज्यादा प्रभावित हैं. इसके लिए राज्य के विभिन्न जिलों से 18,905 सैंपल एकत्रित किए गए.
सीरो सर्वे में ये भी सामने आया है कि हरियाणा में करीब 7.32 फीसदी लोग ऐसे हैं जो कोरोना वायरस से ठीक भी हो चुके हैं, लेकिन उन्हें इस बात की जानकारी भी नहीं है. ऐसे लोगों में कोरोना वायरस की एंटीबॉडी विकसित हो चुकी है.
किसे जिले में कितने प्रतिशत कोरोना संक्रमित?
अनिल विज ने कहा कि प्रदेश के 13 जिलों में राज्य की औसत 8 प्रतिशत से कम सीरो-सकारात्मकता पाई गई है. इनमें पानीपत में 7.4 प्रतिशत, पलवल में 7.4 प्रतिशत, पंचकूला 6.5 में प्रतिशत, झज्जर 5.9 प्रतिशत, अंबाला में 5.2 प्रतिशत, रेवाड़ी 4.9 प्रतिशत, सिरसा 3.6 प्रतिशत, हिसार 3.4 प्रतिशत, फतेहाबाद 3.3 प्रतिशत, भिवानी 3.2 प्रतिशत, महेंद्रगढ़ 2.8 प्रतिशत, कैथल 1.7 प्रतिशत और रोहतक में 1.1 प्रतिशत रहा है.
इसके अलावा, एनसीआर जिलों में कोरोना का प्रभाव ज्यादा दिखाई दिया, जोकि 25.8 फीसदी रहा है. फरीदाबाद में 25.8 प्रतिशत, नूंह में 20.3 प्रतिशत, सोनीपत में 13.3 प्रतिशत, गुरुग्राम में 10.8 प्रतिशत रहा है. इसी प्रकार करनाल में 12.2 प्रतिशत, जींद 11 प्रतिशत, कुरुक्षेत्र 8.7 प्रतिशत, चरखी दादरी 8.3 प्रतिशत और यमुनानगर 8.3 प्रतिशत रहा.
ये भी पढ़ें-UPSC परीक्षाओं के लिए रेलवे ने जारी की स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट
अनिल विज ने बताया कि इस सर्वे से दो तथ्य सामने आए हैं. पहला, हमारी सरकार द्वारा किए गए लॉकडाउन, स्वास्थ्य सेवाओं, पुलिस की भागीदारी, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को निर्देश और होम आइसोलेशन संबंधित एसओपी से कोरोना वायरस की तीव्रता को बढ़ने नहीं दिया गया. दूसरा, प्रदेश में जिन लोगों को बीमारी की शिकायत हुई या जिनमें संभावना दिखाई दी उनतक तुरंत पहुंच बनाकर जांच की गई. इससे 8 प्रतिशत से भी कम लोगों मे कोरोना वायरस होने की पुष्टि हुई.