चंडीगढ़: हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने मंगलवार को विधानसभा में बजट सत्र के दौरान कहा कि प्रदेश में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी को पूरा करने के लिए स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स का अलग कैडर बनाया जाएगा.
अनिल विज ने कहा कि हमारी सरकार शीघ्र ही 400 से 500 चिकित्सकों की भर्ती करेगी, जिससे राज्य के सभी अस्पतालों में डॉक्टर्स की कमी को पूरा किया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि राज्य में चिकित्सकों के लगभग 4,800 स्वीकृत पद हैं, जिनमें से वर्तमान में 1,141 पद रिक्त हैं.
प्रदेश में स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स का अलग कैडर बनाया जाएगा: अनिल विज ये भी पढ़ें:सरकार की अग्नि परीक्षा: विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग कल, जानिए कितनी सुरक्षित है सरकार?
इनमें से करीब 200 डॉक्टर्स चंडीगढ़ में कार्यरत हैं, इसके लिए उन्होंने विभाग को चंडीगढ़ में कार्यरत चिकित्सकों के पदों को अलग से स्वीकृत करवाने के आदेश दिए हैं ताकि चंडीगढ़ में 40/60 के अनुपात में भेजे जाने वाले डॉक्टर्स की कमी को दूर किया जा सके.
ये भी पढ़ें:अविश्वास प्रस्ताव को लेकर जेजेपी ने किया व्हिप जारी
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वर्ष 2014 के बाद प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग में आमूल-चूल परिवर्तन हुए हैं, जिसके चलते राज्य में वर्ष 2014 की तुलना में मातृत्व मृत्यु दर (एमएमआर) 127 से घटकर अब 91, एनएमआर 26 से घटकर 22, आईएमआर 41 से घटकर 30 हो गया है. अनिल विज ने कहा कि इसके अलावा, प्रदेश में लिंगानुपात में भी सुधार हुआ है जोकि 868 से बढ़कर 918 तक पहुंच गया है.