चंडीगढ़: सीनेट ने पंजाब यूनिवर्सिटी के विभिन्न पाठ्यक्रमों की फीस बढ़ाने को हरी झंडी दे दी है. पारंपरिक पाठ्यक्रमों के लिए 5 प्रतिशत की वृद्धि की जाएगी और विकास निधि के नाम पर 500 रुपये लिए जाएंगे. पहले से पढ़ाई कर रहे छात्रों की फीस में भी 5 फीसदी की बढ़ोतरी होगी. सत्र 2023-24 के लिए यूनिवर्सिटी के विभागों और इसके क्षेत्रीय केंद्रों कॉलेजों में ट्यूशन शुल्क और अन्य यूनिवर्सिटी शुल्क पर चर्चा करने के लिए कुलपति (वीसी) द्वारा गठित समिति की सिफारिश के बाद सीनेट में एक एजेंडा लाया गया था.
सीनेट की मीटिंग के दौरान 6 पाठ्यक्रमों के लिए 15% की फीस वृद्धि का प्रस्ताव दिया था, जिसमें यूनिवर्सिटी बिजनेस स्कूल (यूबीएस) के एमबीए (जनरल, आईबी, एचआर), यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल साइंस (यूआईपीएस) के बी फार्मा और एम फार्मा, बीई (केमिकल/फूड टेक) शामिल हैं) डॉक्टर एसएस भटनागर यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (एसएसबीयूआईसीईटी) और कानून विभाग के एलएलबी और एलएलएम शामिल हैं. इसके अलावा, मीटिंग में सत्र 2023-24 से बुनियादी ढांचे/प्रयोगशाला विकास शुल्क के रूप में प्रति छात्र प्रति वर्ष 10 हजार रुपये जोड़े.