चंडीगढ़:पिछले साल की तर्ज पर दीपावली पर इस बार भी पटाखों की बिक्री और जलाने पर (chandigarh cracker ban) पूरी तरह रोक रहेगी. चंडीगढ़ प्रशासन ने अगले आदेशों तक शहर में पटाखों की बिक्री और जलाने पर रोक लगाई है. गौरतलब है कि दीपावली को देखते हुए देश के कई राज्यों में इस बार भी पटाखों की बिक्री और जलाने पर अभी से रोक लगा दी गई है.
चंडीगढ़ में दीपावली पर नहीं फूटेंगे पटाखे, बिक्री और जलाने पर लगी रोक - चंडीगढ़ पटाखों पर बैन
चंडीगढ़ में पटाखों की बिक्री और जलाने पर (chandigarh cracker ban) पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. ये रोक अगले आदेश तक जारी रहेगी.
![चंडीगढ़ में दीपावली पर नहीं फूटेंगे पटाखे, बिक्री और जलाने पर लगी रोक chandigarh cracker ban](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-13334089-thumbnail-3x2-crackers.jpg)
chandigarh cracker ban
इसका मुख्य कारण प्रदूषण का बढ़ता स्तर और कोरोना महामारी की संभावित तीसरी लहर बताई जा रही है. इसके अलावा उत्तर भारत में पराली जलाने की समस्या को देखते हुए भी कई राज्यों ने यह कदम उठाया है. वहीं अब चंडीगढ़ प्रशासन ने भी अगले आदेशों तक शहर में पटाखों की बिक्री पर रोक लगाई है.
ये भी पढ़ें-हरियाणा में खतरे के निशान से ऊपर पहुंचा प्रदूषण का स्तर, फरीदाबाद में 223 रहा AQI