चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से कृषि और संबद्ध क्षेत्रों के लिए घोषित 1.63 लाख करोड़ रुपये के प्रोत्साहन पैकेज का स्वागत किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि ये विशेष पैकेज हरियाणा के किसानों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा. ये पैकेज कृषि और संबद्ध क्षेत्रों को मजबूत करने और राज्य के बजट में साल 2020-21 के लिए निर्धारित किसानों की आय को दोगुना करने के लक्ष्य की प्राप्ति में मदद करेगा. राज्य के बजट में प्रस्तावित किसानों के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाओं के लिए पिछले दो महीनों के संसाधन संकट को दूर करने में सरकार की मदद करेगा.
मुख्यमंत्री ने कृषि और संबद्ध क्षेत्रों के लिए घोषित 1.63 लाख करोड़ रुपये के प्रोत्साहन पैकेज का स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत 20,000 करोड़ रुपये, राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के लिए 13,343 करोड़ रुपये का व्यय और डेयरी क्षेत्र के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में 15,000 करोड़ रुपये का प्रावधान है. इससे राज्य में मत्स्य और दूध के उत्पादकता में वृद्धि होगी.