फरीदाबाद: 19 मार्च यानी शनिवार से सूरजकुंड मेले 2022 (Surajkund Fair 2022) का आगाज हो जाएगा. लिहाजा पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने मेले स्थल का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. सूरजकुंड मेले की बाउंड्री, वीआईपी पंडाल, वीआईपी गेट के अलावा अन्य सभी गेट, सभी जोन, पार्किग स्थल को चेक किया. उन्होंने मेले में मौजूद सभी पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
मेले को सुरक्षा व्यवस्था के तहत 8 जोन/सेक्टर में बांटा गया है. मेले की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए पुलिस कर्मियों की सिफ्ट वाइज डयूटी लगाई गई है, ताकि ड्यूटी दुरस्त (Security tightened in Surajkund Fair) तरीके से की जा सके. सभी गेटों पर मेटल डिटेक्टर और डीएफएमडी होंगे, मेले की सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने और अपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जाएगी.
सुरक्षा के मध्यनजर अपराधिक तत्वों व मंचलों पर नजर रखने के लिए महिला रेपीडेक्स पुलिस, स्वेट कमांडो व सिविल कपड़ों में पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं. इसके अलावा दूरबीन से भी मंचलों पर नजर रखी जाएगी. पुलिस कर्मी मेले के चारों और उंची-उंची पहाड़ियों पर भी असले के साथ तैनात होंगें. उन्होंने बताया कि बुलेट प्रूफ जिप्सी, डॉग स्कवाड टीम, मोबाइल जैमर, स्वेट कमॉडों एवं सुरक्षा के मध्यनजर सीआईडी टीम का बम निरोधक दस्ता, एंटी स्बोटेज टीम, भी तैनात होगी.
मेले की सुरक्षा को चाक-चौबंद करने के लिए हरियाणा पुलिस के स्पेशल कमांडो बुलेट प्रूफ जैकेट एवं ऑटोमेटिक गन सहित तैनात किए जाएंगे. टिकट काउंटर, वीआईपी पार्किंग, मचान इत्यादि पर भी हथियार सहित पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे. मेला की सुरक्षा के मध्यनजर करीब 2500 से अधिक पुलिस कर्मी की ड्यूटी लगाई गई है. जिसमें फरीदाबाद पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारियों के अलावा अन्य जिलों से भी पुलिस बल तैनात किया गया है.
250 से अधिक क्राइम ब्रांच में तैनात पुलिसकर्मी सादी वर्दी में मौजूद रहेंगे तथा साथ ही 150 से अधिक महिला पुलिसकर्मी असामाजिक तत्व से निपटने के लिए सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगी. इसके अलावा ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने के लिए 250 पुलिस कर्मियों के साथ 400 से अधिक ट्रैफिक होमगार्ड तैनात किए गए हैं, जोकि मेले के अंदर एवं बाहर तैनात होंगे, ताकि मेले में आने वाले लोगों को ट्रैफिक से संबंधित किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े.