हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दिसंबर 2020 तक बढ़ी प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी लाइसेंस की वैधता

निजी सुरक्षा एजेंसी संचालकों के लिए राहत की खबर है. निजी सुरक्षा एजेंसियों के लाइसेंसों की वैधता 31 दिसंबर 2020 तक बढ़ा दी गई है.

security agency license
security agency license

By

Published : Sep 15, 2020, 10:19 PM IST

पंचकूला:हरियाणा की कंट्रोलिंग अथॉरिटी ने निजी सुरक्षा एजेंसियों के संचालकों को एक बड़ी राहत दी है. हरियाणा कंट्रोलिंग अथॉरिटी ने निजी सुरक्षा एजेंसियों (विनियमन) अधिनियम, 2005 के तहत जारी ऐसे सभी लाइसेंसों की वैधता 31 दिसंबर 2020 तक बढ़ा दी है. जो 1 अप्रैल 2020 से 31 दिसंबर 2020 के बीच समाप्त हो रहे थी.

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) नवदीप सिंह विर्क जो कि हरियाणा निजी सुरक्षा एजेंसियों की कंट्रोलिंग अथॉरिटी भी हैं. उन्होंने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों और आमजन व निजी सुरक्षा एजेंसी संचालकों के सामने आने वाली कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए ये निर्णय लिया गया है.

बता दें कि, देश में निजी सुरक्षा एजेंसी (विनियमन) अधिनियम के लागू होने के बाद से हरियाणा पुलिस द्वारा अब तक 1050 से अधिक निजी सुरक्षा एजेंसियों को लाइसेंस प्रदान किया जा चुका है, जबकि 140 से अधिक लाइसेंसों का नवीनीकरण किया जा चुका है.

ये भी पढे़ं:-सिरसा: विजिलेंस ने दो रोडवेज कर्मचारियों को रिश्वत लेते पकड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details