चंडीगढ़: राजधानी चंडीगढ़ पुलिस विभाग के लिए एक अच्छी खबर आई है. बता दें कि शहर के सभी महिला पुलिस स्टेशन सहित 17 थानों में सेक्टर-26 पुलिस स्टेशन ने नंबर वन रैंकिंग हासिल की है. यह रैंकिंग गृह मंत्रालय ने जारी की है.
मिली जानकारी के अनुसार 2020 में चंडीगढ़ प्रशासन की तरफ से सभी 17 थानों की पुलिस की कार्यप्रणाली का खाका तैयार कर गृह मंत्रालय को भेजा गया था. जिसमें सेक्टर 26 थाना पुलिस को पहला स्थान मिला है. इसमें अपराध को सुलझाना, सीनियर सिटीजन को बेहतर तरीके से डील करना, एरिया में लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखना, शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई करना आदि मामलों को ध्यान में रखकर रैंकिंग तैयार की गई.
ये भी पढ़ें:पुलिस की आधारभूत व्यवस्था में सुधार की ज्यादा जरूरत- केडी सिंह