चंडीगढ़: लोकसभा चुनावों का बिगुल बजने के बाद से ही सभी राजनीतिक दल अपनी चुनावी तैयारियों में लग चुके हैं. इसी बीच चुनाव आचार संहिता लगने के बाद से ही सचिवालयों में भी काम पर विराम सा लग गया है. आचार संहिता लगने के बाद से सचिवालय में सन्नाटा पसरा दिखाई दे रहा है.
सचिवालय में काम पर लगा विराम, कभी होती थी भीड़-भाड़ आज पसरा है सन्नाटा
10 मार्च को चुनाव आयोग ने लोक सभा चुनावों का एलान कर दिया था. साथ ही पूरे देश में आचार संहिता भी लागू कर दी गई थी. आचार संहिता के बाद से ही चंडीगढ़ में सचिवालय पर सन्नाटा सा छा गया है. सचिवालय पर लगभग सभी तरह के कामों पर विराम लग चुका है.
आपको बता दें चुनाव आचार संहिता लगने के बाद से ही मंत्री भी कार्यालय में कम ही नजर आ रहे हैं. चुनाव आचार संहिता लगी होने के चलते नए कामों को मंजूरी नही दी जा सकती, यही वजह है कि मंत्री अपने कार्यालय में अब नहीं आ रहे हैं. वहीं अक्सर सचिवालय में जो भीड़-भाड़ नजर आती थी वो अब देखने को नही मिल रही है.
साथ ही हरियाणा सचिवालय में आठवीं मंजिल पर हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, कृषि मंत्री ओपी धनखड़, परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार समय कुल 9 मंत्रियों के कार्यालय हैं, वहां भी पूरी तरह से सन्नाटा पसरा नजर आ रहा है. फिलहाल इसी तरह का सन्नाटा करीब 2 महीने तक नजर आएगा. आपको बता दें की 10 मार्च को अंचार सहिंता लागू की गई थी, जो कि 27 मई तक लागू रहेगी.