हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में वोटर्स की नई सूची जारी, अब इतने वोटर कर पाएंगे विधानसभा चुनाव में VOTE - हरियाणा में वोटर्स

हरियाणा में विधानसभा चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. कुछ ही दिनों में प्रदेश में विधानसभा चुनाव होंगे. इसी को देखते हुए हरियाणा निर्वाचन आयोग ने भी भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान का डाटा रिलीज कर दिया है.

हरियाणा विधानसभा

By

Published : Aug 28, 2019, 11:22 PM IST

चंडीगढ़: भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार हरियाणा राज्य के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है. इस विशेष अभियान के तहत मतदाताओं के नाम जोड़ने और काटने की प्रक्रिया के बाद हरियाणा में कुल मतदाताओं की संख्या 1,82,98,714 है.

हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दी जानकारी, देखें वीडियो

हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने बुधवार को चंडीगढ़ में जानकारी देते हुए बताया कि 15 जुलाई 2019 को प्रकाशित ड्राफ्ट रॉल के अनुसार राज्य में मतदाताओं कि संख्यां 1,79,69,515 थी.

द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के आंकड़े-

  • हरियाणा में कुल मतदाताओं की संख्या- 1,82,98,714
  • विशेष अभियान के तहत जोड़े गए नए नाम- 2,69,201
  • विशेष अभियान के तहत काटे गए नाम- 47,488
  • अंतिम प्रकाशन के बाद मतदाताओं की संख्या- 1,81,91,228
  • कुल पुरुष मतदाता- 97,30,169
  • कुल महिला मतदाता- 84,60,820
  • ट्रांसजेंडर वोटर- 239
  • सर्विस वोटर की संख्या- 1,07,486

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने नागरिकों से अपील की है कि यदि अभी तक किसी ने वोट नहीं बनवाया है और वो 1 जनवरी 2019 को 18 वर्ष या इससे अधिक आयु का हो गया है तो वो अब भी वोट बनवा सकता है. पात्र व्यक्ति संबंधित बी.एल.ओ, निर्वाचन पंजीयन अधिकारी, सहायक निर्वाचन पंजीयन अधिकारी के पास फॉर्म-6 भरकर वोट बनवा सकता है.

ये फॉर्म निर्वाचन विभाग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है, जो डाउनलोड किए जा सकते हैं. वोट बनवाने के लिए दो पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो, अपने निवास और आयु प्रमाण पत्र के साथ ऑफलाइन या ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details