चंडीगढ़:मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने मंगलवार को हरियाणा निवास में सभी जिला अतिरिक्त उपायुक्तों के साथ परिवार पहचान पत्र को लेकर बैठक की. इस बैठक में परिवार पहचान पत्र को आमजन तक कैसे पहुंचाया जाए और इस कार्य को कैसे जल्द पूरा किया जाए इसको लेकर विस्तार से चर्चा हुई. बैठक के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की यह अहम योजना है. इस योजना के तीसरे चरण की वेरिफिकेशन का कार्य पूरा हो चुका है. जबकि चौथे चरण में भी वेरिफिकेशन का कार्य किया जा रहा है. इसमें 75 हजार से 1 लाख परिवारों को चिन्हित किया जा रहा है.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि अभी तक करीब 1.5 लाख परिवारों को वेरिफाइड किया जा चुका है जिनकी आय कम हैं. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि अंत्योदय परिवार योजना के पहले चरण में जो मेले लगाए थे, इसमें करीब 90 हजार परिवारों ने भाग लिया. जिसमें से 14 हजार परिवारों को लोन सेंक्शन किये जा चुके हैं और उनके लोन को पास करने की प्रक्रिया चल रही है. वहीं दूसरे चरण के अंत्योदय मेलों का आरंभ 7 जनवरी से शुरू होगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार की कोशिश है कि विभिन्न विभागों की कुछ और नई योजनाओं को भी इसमें शामिल किया जाए.
ये भी पढ़ें-हरियाणा मंत्रिमंडल विस्तार से पहले हलचल तेज, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने जेजेपी विधायकों को लंच पर बुलाया