चंडीगढ़: हरियाणा विधान सभा के मानसून सत्र का दूसरा भाग 5 नवंबर से शुरू होगा. इस दौरान लंबित विधेयकों पर चर्चा होगी और विधायी कामकाज पूरा किया जाएगा. विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने मंगलवार को इस संबंध में आधिकारिक घोषणा की.
उन्होंने कहा कि उन्हें हरियाणा सरकार की ओर से 5 नवंबर से मानसून का दूसरा भाग शुरू करने की सूचना मिली है, इसलिए इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. वहीं पहले की तरह ही विधानसभा में एंट्री के लिए मंत्रियों, विधायकों, अधिकारियों, कर्मचारियों और सुरक्षा कर्मचारियों के कोरोना टेस्ट होंगे. जिसके बाद ही सदन में प्रवेश मिलेगा. सत्र की अवधि कितनी होगी ये सत्र से ठीक पहले 5 नवंबर को होने वाली बीएसी की बैठक में तय होगा.
ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि अब कोरोना का खतरा कम होना शुरू हो गया है, लेकिन विधानसभा सत्र के दौरान पूरी तरह से सावधानी बरती जाएगी. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के संबंध में विश्व स्वास्थ्य संगठन और केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी हिदायतों का पूरी तरह से पालन किया जाएगा.